गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होममनोरंजनMetro In Dino Movie Review: रिश्तों से घुटने लगा है दम तो...

Metro In Dino Movie Review: रिश्तों से घुटने लगा है दम तो जरुर देखें Pankaj Tripathi और Sara Ali Khan की फिल्म, जानें जनता का रियल रिव्यू

Date:

Related stories

Metro In Dino Twitter Review: टूटते-बिखते और बनते रिश्तों की कहानी बयां करती ‘मेट्रो इन दिनों’ आज रिलीज कर दी गई है। इसमें बड़े शहरों में रहने वाले चार कपल की उलझी जिंदगी को दिखाया गया है। अनुराग बसु ने इस फिल्म को रियल रुप देने के लिए पूरी जी जान लगा दी है। इसमें आपको माया नगरी मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, दिल्ली और कोलकाता जैसे देश के बड़े शहरों में रहने वाले 4 ऐसे कपल की कहानी देखने को मिलेगी जिनकी जिंदगी में बाहर से सबकुछ बेस्ट है लेकिन अंदर रिश्ता दम तोड़ चुका है।

Metro In Dino फिल्म की स्टोरी क्या है?

‘मेट्रो इन दिनों’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें जिसमें Pankaj Tripathi और Konkona Sen Sharma को कपल के रुप में दिखाया गया है। ये मुम्बई में रहते हैं। वहीं, ढलती उम्र का कपल Neena Gupta और Anupam Kher हैं।Sara Ali Khan दिल्ली में रहती है और शादी करने का प्लान कर रही हैं। लेकिन Aditya Roy Kapur से मिलते ही उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। वहीं, फातिमा सना शेख और अली फजल को बेंगलुरू में रहने वाला एक ऐसा कपल दिखाया गया है जो कि, नौकरी और प्यार को मैनेज करने में लगा है। फिल्म में इन चारों की जिंदगी को एक साथ दिखाने की बहुत ही अच्छी कोशिश की गई है। जिन लोगों की जिंदगी रिश्तों में उलझी हुई है और वो करियर और नौकरी को एक साथ लेकर चल रहे हैं , उन्हें ये फिल्म जरुर पसंद आएगी। इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए है। चलिए आपको बताते हैं, Metro In Dino Movie Review जनता क्या दे रही है।

Metro In Dino Twitter Review पर क्या बोला यूजर

BOL INDIA POL नाम के यूजर ने इस फिल्म को 4 स्टार दिए हैं।

इसके साथ ही लिखा है, “फिल्म का संगीत, संपादन और छायांकन, बेहतरीन कलाकारों के साथ, फिल्म भावनात्मक रूप से लोगों की अलग-अलग जीवन शैली को आकर्षित करती है, कुछ मजेदार क्षण, पृष्ठभूमि का काम, कुल मिलाकर यह आपको मुस्कुराहट और खुशी देगी!”

‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म को यूजर ने बताया बेस्ट

Ashwani kumar नाम के यूजर ने इसे साल की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया है।

Life In A Metro और Ludo के बाद AnuragBasu की हाइपरलिंक्ड मेट्रो इन दिनों सबसे सुंदर, दिल को छू लेने वाली और जादुई कहानी है।

रोमांटिक ड्रामा

Filmfare नाम के हैंडल ने भी मेट्रो इन दिनों फिल्म की जमकर तारीफ की है।

हालांकि फिल्म में कुछ खामियां हैं, लेकिन अनुराग बसु ने फिर भी एक रोमांटिक ड्रामा तैयार किया है, जिसमें वास्तविक भावनाओं से कोई कमी नहीं है। आधे-अधूरे मन से फिल्म बनाने के दौर में, मेट्रो… इन डिनो सच्ची कहानी कहने का एक ईमानदार प्रयास है।”

उलझे हुए रिश्तों को बेहतरीन तरीके से सुलझाती है ‘मेट्रो… इन दिनों’

News Book Times की तरफ से एक्स हैंडल पर लिखा गया है कि, Metro In Dino Movie Review: उलझे हुए रिश्तों को बेहतरीन तरीके से सुलझाती है ‘मेट्रो… इन दिनों’

Metro In Dino Movie Review सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर काफी पॉजीटिव बता रहे हैं। इस वीकेंड आप इसे देखने का प्लान बना सकते हैं।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories