Tuesday, March 25, 2025
Homeमनोरंजनजिस शो को फैंस कर रहे पसंद उसी ने बढ़ाई Munawar Faruqui...

जिस शो को फैंस कर रहे पसंद उसी ने बढ़ाई Munawar Faruqui की मुसीबत! जानिए किसने दी खुलेआम कॉमेडियन को चेतावनी

Date:

Related stories

Munawar Faruqui: जिओ हॉटस्टार पर मुनव्वर फारूकी का शो ‘हफ्ता वसूली’ को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। इस शो को चाहने वाले इसके हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इसमें उनके लाडले Munawar Faruqui नजर आते हैं। न्यूजरूम कॉमेडी में मुनव्वर फारुकी अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं लेकिन इस सब के बीच उनकी मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर बवाल शुरू हो गया। दरअसल ‘Hafta Vasooli’ शो को लेकर दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर जो फिलहाल चर्चा में है और उनके फैंस के लिए झटके से कम नहीं है।

जानिए कौन है मुनव्वर फारूकी को लेकर शिकायत करने वाला

वकील अमिता सचदेव ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और Munawar Faruqui को लेकर एक्शन की मांग की है। कहा जा रहा है कि कॉमेडियन को लेकर लिखित शिकायत में यह कहा गया है कि इस शो के जरिए कॉमेडियन कॉमेडी की आड़ में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। वह संस्कृति के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं खुलेआम वकील की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि इस पर एक्शन की मांग की जाए।

मुनव्वर फारूकी को कोर्ट में भी घसीटा जा सकता है

शिकायतकर्ता ने Munawar Faruqui को लेकर दिल्ली पुलिस में कंप्लेंट के साथ यह भी कहा है कि अगर इस बारे में कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तो वह जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि मुनव्वर फारूकी का शो हफ्ता वसूली सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में है। हर एपिसोड को फैंस से खूब प्यार मिला है। अभी तक जिओ हॉटस्टार पर इसके तीन एपिसोड जारी किए गए हैं जिसमें Munawar Faruqui अपने कॉमेडी कोर्ट रूम में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। यह उनकी कॉमेडी को एक अलग लेवल पर ले जा रहा है।

जहां तक बात करें तो मुनव्वर फारूकी का तो उनका विवादों से गहरा नाता रहा है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस बार कंट्रोवर्सी पर किस तरह से रिएक्ट करते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories