Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनNadaaniyan: बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि Netflix से Ibrahim Ali Khan करेंगे...

Nadaaniyan: बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि Netflix से Ibrahim Ali Khan करेंगे अपना फिल्मी डेब्यू ! Khushi Kapoor के साथ करेंगे रोमांस

Date:

Related stories

Nadaaniyan: खुशी कपूर इन दिनो अपनी फिल्म लवयापा के लिए लगातार चर्चा में है। वहीं इसके साथ ही हाल ही में खुशी कपूर और Ibrahim Ali Khan की नई फिल्म नादानिया की घोषणा कर दी गई है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। बता दे कि कल Khushi Kapoor ने अपने सोशल मीडिया पर ईशारों ईशारों में ही अपने बिग बजट प्रोजेक्ट के बारे में हिंट दे दी थी। वही फिल्म नादानिया के Netflix पर घोषणा के बाद से ये साफ हो गया है कि जल्द ही इब्राहिम अली खान सिनेमाजगत में अपनी एंट्री करेंगे। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर।

Nadaaniyan में दिखेगा इब्राहिम अली खान का चॉकलेटी अंदाज़

जानकारी के लिए बता दे कि Netflix ने आज अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के माध्यम से खुशी कपूर और Ibrahim Ali Khan की फिल्म नादानिया की घोषणा कर दी है। वही बात अगर फिल्म की करे तो इब्राहिम अली खान और Khushi Kapoor की फिल्म एक लव-ड्रामा फिल्म है। फिल्म को करण जोहर के बैनर धर्मा प्रोडकशन द्ववारा रिलीज़ किया जाएगा। लंबे समय तक चर्चा में रहने का बाद आज ये साफ हो गया है कि खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान फिल्म Nadaaniyan में एक साथ नज़र आएंगे। वही बता दे कि फिल्म नादानिया इब्राहिम अली खान के फिल्मी सफर की पहली फिल्म है।

फिल्म में सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी की जोड़ी भी आएगी नज़र

वहीं बात अगर Netflix पर रिलीज़ होने वाली फिल्म नादानिया की करे तो फिल्म को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में Khushi Kapoor और इब्राहिम अली खान के साथ साथ सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी मुख्य किरदार में नज़र आएँगे। वही फिल्म Nadaaniyan के रिलीज़ की खबर के सामने आने के बाद से ही फैन्स इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है। एक तरफ कुछ फैन्स फिल्म नादानियां के रिलीज़ का इंतज़ार करे है। तो वही कुछ फैन्स खुशी कपूर के एक्टिंग का हवाला देते हुए Ibrahim Ali Khan की फिल्म नादानिया का मज़ाक उड़ा रहे है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories