गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनParas Chhabra की एक्स GF Akanksha Puri संग ब्रेकअप पर खूब हुई...

Paras Chhabra की एक्स GF Akanksha Puri संग ब्रेकअप पर खूब हुई थी थू थू, स्वयंवर में आने पर रेडिट यूजर ने उठाया था सवाल

Date:

Related stories

Paras Chhabra: बिग बॉस 13 फेम और इंटरनेट सेंसेशन पारस छाबड़ा आज यानी 11 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। यह दिन उनके लिए काफी मायने रखता है लेकिन यह सच है कि विवादों से उनका गहरा नाता रहा है। बिग बॉस 13 के दौरान जब Paras Chhabra और माहिरा शर्मा शो में एक दूसरे के करीब आ रहे थे तब बाहर Akanksha Puri की कंट्रोवर्सी काफी सुर्खियों में रही थी। जहां एक्ट्रेस ने खुलेआम एक्टर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी तरफ जब आकांक्षा मीका सिंह के स्वयंवर मीका दी वोहती पहुंची थी तब भी रेडिट यूजर ने खुलेआम एक्स गर्लफ्रेंड पर सवाल उठाए थे और पारस छाबड़ा का नाम घसीटा था।

आकांक्षा पुरी की वजह से Paras Chhabra का घसीटा गया था नाम

मीका दी वोहती में Akanksha Puri के साथ ब्रेकअप के बाद पहुंची थी तब लोग काफी कन्फ्यूज हो रहे थे। ऐसे में रेडिट यूजर न पोस्ट में लिखा, “क्या यह सच में एक शो में सिर्फ एक महीने की प्रतियोगिता के आधार पर किसी से शादी कर लेगा लेकिन सवाल यह है कि लड़कियां उनके लिए प्रतिस्पर्धा क्यों करती थी।” इसे देख आकांक्षा पुरी का पारस के साथ उनके रिश्ते पर भी बात करने लगे और एक यूजर ने कहा, “यह पहले Paras Chhabra को भी डेट कर चुकी है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सब जानते हैं। वही एक यूजर ने कहा कि यह तो पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड है यह क्या कर रही है यहां।

विवादों के बाद अलग हुए थे पारस छाबड़ा और Akanksha Puri

बिग बॉस 13 के समय पर Paras Chhabra और आकांक्षा पुरी का रिश्ता काफी विवादित मोड़ पर खत्म हुआ था। जहां एक्टर ने हाथ पर लिखे हुए टैटू को भी मिटाया था तो वहीं आकांक्षा ने खुलेआम यह आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनसे प्यार करने का नाटक किया और पैसे लेते रहे। तमाम उतार चढ़ाव के बाद बिग बॉस के घर से बाहर आते ही दोनों की ब्रेकअप की खबरें काफी सुर्खियों में रही। वहीं दूसरी तरफ पारस माहिरा शर्मा को डेट करने लगे थे लेकिन 3 साल के बाद उनका रिश्ता भी खत्म हो गया।

हैरान करने वाली बात यह है कि Paras Chhabra भी शहनाज गिल के साथ मुझसे शादी करोगी शो में नजर आए थे। अपने अफेयर्स को लेकर कई दफा सुर्खियों में रहे हैं और इस वजह से उन्हें विवादों का भी सामना करना पड़ा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories