गुरूवार, अक्टूबर 23, 2025
होममनोरंजनParineeti Chopra को राघव चड्ढा ने कहा 'शहर की बेस्ट मॉम', बीवी...

Parineeti Chopra को राघव चड्ढा ने कहा ‘शहर की बेस्ट मॉम’, बीवी के जन्मदिन पर बेबी बंप को निहारकर देते दिखे नॉटी एक्सप्रेशन

Date:

Related stories

Parineeti Chopra: राघव चड्ढा अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के जन्मदिन पर रोमांटिक नजर आए। इस दौरान हाल ही में मां बनी एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरें शेयर की है जहां वह अपने पत्नी के बेबी बंप को निहारते हुए नजर आए। अनसीन तस्वीरों को शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा के जन्मदिन पर प्यार की बरसात की है। फोटोज को देखने के बाद लोग इस पर दिल हार बैठे हैं। इतना ही नहीं फोटो को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा को उनके पति ने शहर की बेस्ट मॉम कहा है। आइए देखते हैं स्पेशल पोस्ट जिसने लोगों को दिल जीता है।

क्यों खास है राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की फोटोज

दरअसल राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है जहां पहली तस्वीर में वह बेबी बंप को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एथनिक ड्रेस में एक्ट्रेस नजर आ रही है तो वहीं दूसरी फोटो में परिणीती के बेबी बंप पर कान रखकर क्यूट एक्सप्रेशन देते दिखे। एक और तस्वीर में प्रेगनेंट बीवी की ओर इशारा करते हुए खुश नजर आ रहे हैं तो चौथी तस्वीर में परिणीती चोपड़ा और उनके पति एक दूसरे को निहार रहे हैं। फोटोज वाकई काफी क्यूट है और परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर खूब सुर्खियों में है।

Parineeti Chopra संग सफर को राघव चड्ढा ने कहा अद्भुत

वहीं परिणीति चोपड़ा के साथ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने कैप्शन में लिखा, “शहर की सबसे नई और सबसे अच्छी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं। गर्लफ्रेंड से लेकर पत्नी और फिर हमारे नन्हे बेटे की मां बनने तक का यह सफर कितना अद्भुत रहा है परिणीति चोपड़ा।”

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 2 दिन पहले ही अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है। कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 सितंबर 2023 को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी की थी तो 19 अक्टूबर 2025 को प्राउड पैरंट्स बन चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories