Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनParineeti-Raghav wedding: संगीत सेरेमनी में खूब थिरके मेहमान, वीडियो में इस सिंगर...

Parineeti-Raghav wedding: संगीत सेरेमनी में खूब थिरके मेहमान, वीडियो में इस सिंगर ने सजाई महफिल

Date:

Related stories

Parineeti Raghav wedding: आप नेता राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। कपल की ग्रैंड वेडिंग पर लोगों की निगाहें हैं और इसकी झलक को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक नेताओं तक का जमावड़ा देखने को मिला। इस खास मौके पर कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए। वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें संगीत सेरेमनी की झलक सामने आई है। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और ताबड़तोड़ शेयर भी कर रहे हैं। सेरेमनी से इस झलक को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

इस सिंगर ने लगाया तड़का

वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि सिंगर नवराज हंस स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे हैं।उनका क्रेज किस कदर संगीत सेरेमनी में तड़का लगाने के लिए काफी है। इस दौरान वह ‘दिल चोरी साड्डा’ गाने से महफिल को सजा रहे हैं। वहीं लोग और भी झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो को देख लोग काफी बेताब है और यह सच है कि इस ग्रैंड वेडिंग पर सबकी निगाहें हैं।

पहुंच चुके हैं वीआईपी मेहमान

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी नो मोबाइल पॉलिसी के तहत हो रही है। शादी और प्री वेडिंग फंक्शंस की फोटोज या वीडियो मिलना वाकई काफी मुश्किल होने वाला है। ऐसे में यह झलक लोगों को एक्साइटेड करने के लिए काफी है। बीते दिन इस वेडिंग फंक्शन को एंजॉय करने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान सहित दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा भाग्यश्री और एक्टर शैलेश लोढ़ा को स्पॉट किया गया था।

आज होने वाली शादी को लेकर फैंस को है इंतजार

करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच आज प्रियंका चोपड़ा और डॉक्टर चड्ढा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। सोशल मीडिया पर वेडिंग वेन्यू से कई वीडियो चर्चा में है जिसमें उदयपुर में लीला पैलेस जगमगाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं आज होने वाली शादी को लेकर लोग इंतजार कर रहे हैं कि आखिर दुल्हन के रूप में परिणीति चोपड़ा कैसी दिखती है। वहीं किस डिजाइनर के रंग को चुनती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories