सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होममनोरंजनPati Patni Aur Panga Winner: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने सभी...

Pati Patni Aur Panga Winner: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने सभी जोड़ियों की प्रेरणा, कभी रिश्ते को दूसरा मौका देने बिग बॉस में आए थे कपल

Date:

Related stories

Pati Patni Aur Panga Winner: जोड़ियों के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा को आखिरकार अपना विनर मिल गया। अभिनव शुक्ला और रुबीना ब्लैक ने इस शो को अपने नाम किया और ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’ बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से कपल को ढेर सारी बधाइयां दी जा रही है। निश्चित तौर पर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के लिए यह जीत काफी मायने रखती है क्योंकि किसी समय में अपनी शादी को बचाने के लिए वह बिग बॉस में पहुंचे थे। आज वह जोड़ियों के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा विनर बनकर सभी कपल्स के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

Pati Patni Aur Panga Winner बने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को सोनाली बेंद्रे ने कहीं ये बात

पति पत्नी और पंगा विनर की घोषणा करते हुए सोनाली बेंद्रे ने लिखा, “रोलर कोस्टर की सवारी का एक बेहतरीन अंत हमारे विजेता रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को विनर के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं। सच में डिजर्व करते हैं।” वहीं इसकी घोषणा करते हुए कलर्स टीवी ने कहा, “हो गया है ऐलान धमाल पति-पत्नी और पंगा के साथ की ट्रॉफी होती है रुबीना और अभिनव के नाम।”

पति पत्नी और पंगा विनर में इन जोड़ियों को हराकर बटोर लिए रुबीना अभिनव ने सबसे ज्यादा लड्डू

पति पत्नी और पंगा विनर के तौर पर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को सबसे ज्यादा लड्डू मिले। इसके बाद उन्होंने यह बड़ी जीत दर्ज की। मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे के शो को फैंस से खूब प्यार मिल रहा था और इसकी टीआरपी टॉप नॉन फिक्शन हमेशा टॉप 5 में रही है। वहीं अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक का शो में कंपटीशन जोड़ियों के तौर पर हिना खान और रॉकी जयसवाल, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर और फहद अहमद, गीता फोगाट पवन कुमार सुदेश लहरी और ममता लहरी से तक लेकिन सभी पर रुबीना अभिनव भारी पड़े।

कभी एक दूसरे से अलग होने वाले थे पति पत्नी और पंगा विनर

आज पति-पत्नी और पंगा विनर बने अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक सभी जोड़ियों के लिए प्रेरणा बने हैं लेकिन किसी समय में उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था। 2018 में शादी करने वाले इस कपल के बीच 2 साल के बाद ही दरारे आनी शुरू हो गई थी लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देते हुए बिग बॉस 14 में पहुंचे थे। यहां उनका रिश्ता एक बार फिर से संभला और रूबीना ने इस शो को भी जीता था। कपल जुड़वा बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories