शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025
होममनोरंजन'मैं बात आगे बढ़ाना…' Anjali Raghav को छूने वाले Pawan Singh की...

‘मैं बात आगे बढ़ाना…’ Anjali Raghav को छूने वाले Pawan Singh की सफाई सुन क्या बोली एक्ट्रेस, पत्नी Jyoti Singh ने भी उछाली इज्जत

Date:

Related stories

Pawan Singh: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह फिलहाल विवादों की वजह बने हुए हैं क्योंकि सरेआम हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को स्टेज पर छूने की हिम्मत उन्होंने दिखाई। जहां उन पर एक के बाद एक आरोप लगाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने जानबूझकर गलत तरीके से Anjali Raghav को छूने की गलती की। वहीं इस सबके पास अंजलि राघव की तरफ से भी इस मामले में अपना पक्ष रखा गया लेकिन भोजपुरी पावर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह का पोस्ट चर्चा में है। दूसरी तरफ Pawan Singh इस मामले में अपनी सफाई दी है जो उनके फैंस को हैरान कर सकता है।

Anjali Raghav ने पवन सिंह के बर्ताव पर दी थी प्रतिक्रिया

दरअसल Pawan Singh मामले में प्रतिक्रिया देते हुए अंजलि राघव ने कहा था कि वह असहज थी जब उन्हें टच किया गया था लेकिन वहां पावर स्टार के फैंस की भीड़ जमा थी और ऐसे में वह डर गई कि उन्हें किसी का सपोर्ट नहीं मिलेगा। वह चुप रही लेकिन बाद में उनकी टीम ने बताया कि उनकी कमर पर कुछ नहीं लगा था जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा पवन सिंह के लिए फूट पड़ा है। लाइव सेशन में यह बता दिया कि Bhojpuri Actor छूने की गलती की और ऐसे में एक्ट्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की बात कर दी।

क्या Pawan Singh को माफ कर पाएंगी अंजलि राघव

वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह ने Anjali Raghav के द्वारा लाइव के बाद कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए दिखे और उन्होंने कहा, “अंजलि जी व्यस्त सेड्युल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी बर्ताव से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।” वहीं अंजली राघव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “Pawan Singh जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है वह मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती जय श्री राम।”

बेड टच विवाद के बीच पति पवन सिंह के लिए Jyoti Singh ने कहीं ये बात

इससे पहले ज्योति सिंह यानी Pawan Singh की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक्टर के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में दर्द भरी दास्तां सुनाती दिखी थी।

उन्होंने कहा था, “आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूँ लेकिन आप ने या आपके साथ रहने वाले लोगो ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा लेकिन आप ने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नही दिया दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं।”

कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए

जब मैं आपके लायक नही हूं या नही थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पे ही उठेगी और मेरे मा बाप पे उठेगी मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने का। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए।

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि अंजलि राघव और पवन सिंह की कंट्रोवर्सी क्या मोड़ लेती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories