सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनVaani Kapoor और Diljit Dosanjh के बाद इस पाकिस्तानी शख्स के करीब...

Vaani Kapoor और Diljit Dosanjh के बाद इस पाकिस्तानी शख्स के करीब दिखीं Priyanka Chopra! क्या Heads of State एक्ट्रेस को Borderless ब्रंच पड़ेगा महंगा

Date:

Related stories

Priyanka Chopra: पहलगाम टेरर अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ता काफी बिगड़ चुका है और ऐसे में वहां के सितारों को भारत में बायकॉट किया जा रहा है। इस सबके बीच प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई। पहले वाणी कपूर अबीर गुलाल फिल्म को लेकर फिर Diljit Dosanjh सरदार जी 3 में Hania Aamir को लेने के बाद बवाल में रहे। इस सबके बीच Priyanka Chopra ने पाकिस्तानी फिल्ममेकर के साथ तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। करोड़ों दिलों पर राज करने वाली Heads of State एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कुछ ऐसा किया जिस पर बातें हो रही है।

Pakistan के इस शख्स संग फोटो शेयर कर टॉक ऑफ टाउन बनी Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपनी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेटस को लेकर चर्चा में है जिसे प्रमोट करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उन्हें पाकिस्तानी कनाडियाई फिल्ममेकर शर्मीन ओबैद-चिनॉय और डायरेक्टर मीरा नैयर के साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी झलक खुद दिखाई है जहां वह ब्लू को ऑर्ड में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। Priyanka Chopra की इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर गहमागहमी मच गई है।

बॉर्डरलेस ब्रंच की फोटोज देख शॉक्ड प्रियंका चोपड़ा के फैंस

इंस्टाग्राम स्टोरी पर Heads of State एक्ट्रेस Priyanka Chopra खुद इन फोटोज को दिखाती हुई नजर आ रही है। एक फोटो को शेयर करती ही प्रियंका चोपड़ा ने सबको टैग करते हुए लिखा क्या मजेदार दोपहर था तो एक फोटो के साथ उन्होंने लिखा मजा आया। वहीं उनकी मैनेजर Anjula Acharia इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में borderlessbunch लिखा है। इसके बाद इंटरनेट पर ये तस्वीर चर्चा में है वह भी ऐसे समय में जब दिलजीत दोसांझ की हानिया अमीर के साथ सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी जारी है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा भारत में भी महेश बाबू के साथ से एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आ सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories