Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शिरकत करने के लिए मुंबई में है। ऐसे में हल्दी सेरिमनी से तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है जहां प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ की शादी को एंजॉय करती हुई नजर आ रही है। निश्चित तौर पर Priyanka Chopra टॉक ऑफ़ द टाउन बनी है और पूरी की पूरी लाइमलाइट देसी गर्ल पर है। शादी के फंक्शन की शुरुआत के बाद ही हल्दी फंक्शन से तमाम झलक चर्चा में है जहां देसी गर्ल ठुमके लगाती हुई नजर आई है। आइए देखते हैं क्या है वीडियो में जिससे एक बार फिर स्टाइल स्टेटमेंट से दिल जीत गई प्रियंका चोपड़ा।
Priyanka Chopra डांस से लगाती दिखीं तड़का
प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कार में बैठी हुई येलो एथेनिक ड्रेस में नजर आई। इस दौरान वह हाथों में बैंगल्स पहन रही थी और गाड़ी में बैठकर फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही थी। पैप्स को देख उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते कहती है और अलग अंदाज में रूबरू हुई। Priyanka Chopra का एक और वीडियो चर्चा में है जहां वह हल्दी फंक्शन में एंजॉय करती हुई दिखी। इस दौरान देसी गर्ल रब्बा रब्बा बॉलीवुड सॉन्ग पर ठुमके लगाती नजर आ रही है।
Priyanka Chopra का येलो लुक देख आ जाएगा दिल
वीडियो की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा येलो ड्रेस मैचिंग बैंगल्स के साथ हाफ कर्ल पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ लॉन्ग इयररिंग्स को फ्लॉन्ट करती दिखी है। येलो एथेनिक आउटफिट को वह गॉगल्स के साथ स्टाइल करती हुई नजर आई और उनका लुक वाकई हल्दी फंक्शन में तड़का लगाने के लिए काफी है। सोशल मीडिया पर फिलहाल प्रियंका भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के हल्दी फंक्शन की वजह से चर्चा में है और लोगों की नजरें इस शादी पर बनी हुई है। इस दौरान वह अपनी सास के साथ नजर आई जो वाकई काफी स्पेशल है।
Priyanka Chopra को देख लोगों की बढ़ी दीवानगी
वहीं इससे पहले प्रियंका का एक और एथनिक लुक सुर्खियों में रहा था जहां फंक्शन की शुरुआत में उन्हें ऑरेंज ड्रेस में स्पॉट किया गया। माथे पर बिंदी और इयररिंग्स से वह अपने इस लुक में कंप्लीट टच दे रही थी। Priyanka Chopra के वीडियो को देख यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और देसी गर्ल को लेकर दीवानगी जाहिर करते हुए दिखे हैं।