Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की न्यूयॉर्क वाली दिवाली आखिर कैसी रही।सोशल मीडिया पर झलकियां शेयर कर देसी गर्ल ने लोगों का दिल जीत लिया है जहां वह अपनी पूरी दिवाली की झलक लोगों को दिखाई है। एक फोटो में प्रियंका अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करती हुई दिखी। एक के बाद एक तस्वीरों में जहां वह अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के अलावा अपनी मां मधु के साथ भी नजर आई। लक्ष्मी पूजन के साथ दिवाली की सेलिब्रेशन की तैयारी की झलक भी दिखाई है जहां वह विदेशी दोस्तों के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट करती हुई नजर आई। हालांकि इस दौरान रोमांस फरमाने का मौका प्रियंका चोपड़ा कभी नहीं छोड़ती है।
मालती के दोस्तों के साथ प्रियंका चोपड़ा की बच्चों वाली दिवाली वायरल
दिवाली सेलिब्रेशन से प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “थोड़ा सा यह और बहुत कुछ। यह दिवाली दिल और प्यार से भरी रही इस त्यौहार को उन लोगों के साथ साझा करना जिन्होंने इसकी खूबसूरती को नहीं पहचाना। इस साल का सबसे खास पल रहा। खासकर मालती के दोस्तों सभी दिवाली मनाने वालों को शुभकामनाएं। यह नया साल आपके लिए प्यार खुशी समृद्धि और खुशियां लाए।” प्रियंका चोपड़ा ने अलग-अलग झलकियां दिखाई जहां मालती अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करती हुई नजर आ रही है
दिवाली पर देखें Priyanka Chopra का निक जोनस संग रोमांटिक अंदाज
जहां प्रियंका चोपड़ा पहली तस्वीर में अपने पति निक जोनस की बाहों में सिमटी हुई नजर आ रही है। इस दौरान नूडल स्ट्रिप शरारा सेट को फ्लॉन्ट करती दिखी तो वहीं अलग-अलग आउटफिट में उनका अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा में है। वहीं लक्ष्मी पूजन के दौरान वह ऑफ व्हाइट इंडियन ड्रेस में नजर आई और इस दौरान विदेशी दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिखी है।
भारतीय संस्कृति को फॉलो करने में माहिर हैं प्रियंका चोपड़ा
न्यूयॉर्क से दिवाली की झलक दिखाकर प्रियंका चोपड़ा ने यह साबित कर दिया कि वह भले ही भारत में ना हो लेकिन इसकी संस्कृति को वह बखूबी फॉलो करती हैं। यही वजह है की दिवाली सेलिब्रेशन में वह कोई कमी नहीं रहने दी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो भारत में बहुत जल्द महेश बाबू के साथ उनकी फिल्म आ सकती है तो सिटाडेल 2 में भी वह दिखाई देने वाली हैं।