Ranbir Kapoor: 2022 में Alia Bhatt और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 रिलीज हुई। लोगों से जबरदस्त रिस्पोंस मिला इसके साथ ही ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 की भी घोषणा कर दी गई थी। जिसे लेकर लोग लंबे समय से इंतजार में हैं। हालांकि इस सब के बीच कुछ लोगों का यह भी कहना था कि क्या Brahmastra 2 नहीं बन रही है। पिछले लंबे समय से मेकर्स की तरफ से कोई भी जानकारी इस बारे में नहीं दी गई लेकिन इस सब के बीच आलिया भट्ट के साथ एक मीट में Ranbir Kapoor ने इस बारे में फैंस को खुशखबरी दी है। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो है चर्चा में और यह निश्चित तौर पर एक्साइटिंग है।
Alia Bhatt रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर जल्द हो सकती है घोषणा
इसके अलावा Brahmastra 2 को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों को Ranbir Kapoor ने सीधे मुंह कहा कि “यह निश्चित रूप से हो रहा है हमने वास्तव में इसके बारे में बहुत कुछ घोषणा नहीं की है लेकिन ब्रह्मास्त्र के बारे में हमारे पास दिलचस्प घोषणाएं होंगी।” ऐसे में काफी हद तक संभव है कि फिल्म को लेकर बहुत जल्द अनाउंसमेंट की जा सकती है।अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय जैसे सितारे ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे और ऐसे में ब्रह्मास्त्र 2 से अयान मुखर्जी क्या कमाल दिखाते हैं इस पर लोगों की नजरें बनी रहेगी।
Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt संग Brahmastra 2 को लेकर कहीं ये बात
रणबीर कपूर कहते हैं कि ब्रह्मास्त्र 2 बन रही है। उनके मुताबिक यह अयान मुखर्जी की ड्रीम प्रोजेक्ट है। आलिया भट्ट की मौजूदगी में रणबीर कपूर ने कहा कि “ब्रह्मास्त्र दो एक ऐसी फिल्म है जिसे अयान बहुत लंबे समय तक सपने की तरह संजो रहे हैं। ब्रह्मास्त्र की पूरी कहानी जैसा कि आप लोग जानते हैं कि वह वर्तमान में वॉर 2 पर काम कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म रिलीज होने के बाद वह ब्रह्मास्त्र का प्रोडक्शन शुरू करने जा रहे हैं।” Brahmastra 2 की प्लानिंग को लेकर रणबीर कपूर ने जो कहा वह निश्चित फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।