सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनRanbir Kapoor की Ramayana पर Mukesh Khanna ही नहीं Reddit यूजर ने...

Ranbir Kapoor की Ramayana पर Mukesh Khanna ही नहीं Reddit यूजर ने भी दागे थे तीखे सवाल, जानिए Animal एक्टर को क्यों कहा था Bad Choice

Date:

Related stories

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की बहु चर्चित फिल्म रामायण रिलीज को अभी 1 साल से ज्यादा का समय है। दिवाली 2026 पर इसे रिलीज की घोषणा कर दी गई है लेकिन इसे लेकर सुर्खियां लगातार बनी हुई है। इस सब के बीच मुकेश खन्ना ने Ramayana पर सवाल उठाते हुए Ranbir Kapoor का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले Reddit यूज़र ने भी एक पोस्ट में सवाल उठाते हुए रणबीर को बेड चॉइस कहा था। जहां 1000 करोड़ के बजट में तैयार होने वाली रामायण सुर्खियों में बनी हुई है। इस सब के बीच आइए जानते हैं क्यों रेडिट यूजर ने रणबीर कपूर पर सवाल उठाए।

रामायण में Ranbir Kapoor की मौजूदगी पर Reddit यूजर ने की बेइज्जती

रणबीर कपूर की Ramayana पर सवाल उठाते हुए रेडिट यूजर ने पोस्ट कर लिखा था, “Ranbir Kapoorराम भगवान के किरदार में बेड चॉइस है। Reddit यूजर ने इसके साथ ही यह भी कहा कि शायद मैं ही ऐसा सोचता हूं लेकिन भगवान राम का किरदार निभाने के लिए उनकी उम्र बहुत ज्यादा है। यहां तक कि वीएफएक्स भी उनकी उम्र नहीं छिपा रहा है जो साफ दिखाई दे रही है। यहां तक की भगवान राम का किरदार निभाने वाले टीवी अभिनेता आशीष सिंह के औरा की बराबरी भी नहीं कर पा रहे हैं।”

Mukesh Khanna ने रणबीर कपूर की Ramayana पर जाहिर की बेबाकी

दूसरी तरफ मुकेश खन्ना का कहना है कि “Ranbir Kapoor पेड़ों पर चढ़कर तीर चलाते हुए रामायण टीजर में नजर आए हैं लेकिन कृष्ण या अर्जुन ऐसा कर सकते थे। राम ऐसा नहीं करेंगे। अगर वह खुद योद्धा घोषित करते तो वह कभी भी वानर सेना से मदद नहीं मांगते। रावण के खिलाफ एक ही आदमी काफी था लेकिन वह योद्धा नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम थे।”
उन्होंने रणबीर कपूर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि वह एक बेहतरीन एक्टर हैं। जहां तक मैं देख पा रहा हूं मुझे नहीं पता कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका में फिट हो पाएंगे या नहीं। उन्होंने एनिमल जैसी फिल्म बनाई है। हालांकि मुझे इससे कोई भी ऐतराज नहीं है लेकिन Mukesh Khanna का यह बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

हालांकि Ranbir Kapoor की Ramayana को लेकर रेडिट यूजर की यह अपनी राय है लेकिन आप भगवान राम के किरदार में रणबीर को देखने के लिए किस कदर एक्साइटेड हैं यह मायने रखता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories