Saturday, February 8, 2025
Homeमनोरंजनक्या Kareena Kapoor की वजह से है Amrita Singh की नाराजगी? मुश्किल...

क्या Kareena Kapoor की वजह से है Amrita Singh की नाराजगी? मुश्किल वक्त में Saif Ali Khan संग भूल पाएंगी मनमुटाव

Date:

Related stories

Saif Ali Khan: चाकू हमले के बाद सैफ अली खान अब पूरी तरह ठीक है और खतरा टल गया है। कहा जा रहा है कि हमलावर शाहरुख खान के घर की भी रेकी कर रहा था लेकिन वह टाइट सिक्योरिटी की वजह से ऐसा नहीं कर सका। फिल्हाल Saif Ali Khan को आईसीयू में बताया जा रहा है वहीं उनसे मुलाकात करने के लिए बॉलीवुड और परिवार के लोगों की लाइन लगी हुई है। इब्राहिम अली खान और सारा अली खान को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा जा रहा है। हालांकि लोगों की नजर बनी हुई है तो अमृता सिंह पर कि क्या वह मुश्किल समय में सैफ अली खान से मिलने पहुंचती है।

क्या Kareena Kapoor Saif Ali Khan का साथ देंगी Amrita Singh

सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह भले ही उनसे अलग हो चुकी हो लेकिन उनके बच्चे यानी इब्राहिम अली खान और सारा अली खान करीना कपूर और Saif Ali Khan के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। अक्सर उन्हें फेस्टिवल और सेलिब्रेशन में एक साथ देखा जाता है लेकिन इस दौरान हमेशा Amrita Singh नदारद नजर आती है। हालांकि अब जब सैफ अली खान बुरी तरह से चोटिल है और उन पर चाकू से वार किया गया है। अब ऐसे में शिकायतें भूलकर क्या अमृता सिंह साथ देने के लिए खुद पहुंचेंगी यह फिलहाल एक सवाल है।

कब आखिरी बार हुई थी Saif Ali Khan और Amrita Singh की बात

कहा जा रहा है कि शायद सैफ अली खान को आईसीयू में देखने के लिए उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह पहुंच सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह 13 साल के बाद उनका आमना-सामना होने वाला है। इससे पहले रिपोर्ट की माने तो करीना कपूर संग शादी से पहले सैफ अली खान ने Amrita Singh से लेटर के जरिए बातचीत की थी जहां उन्होंने अपनी नई जिंदगी के लिए बधाई ली थी। इसके बाद दोनों के बीच कोई भी बातचीत नहीं हुई है। अब ऐसे में क्या सैफ की दूसरी शादी के बाद से दूरी बनाने वाली अमृता सिंह उनसे मिलने के लिए आएंगे।

Kareena Kapoor से हटके Saif Ali Khan और Amrita Singh का रिश्ता

बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी और 2004 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2012 में करीना कपूर के साथ Saif Ali Khan की शादी हुई थी। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के होने के बाद भी सैफ और अमृता दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि किसी समय में सैफ अली खान Amrita Singh के लिए दीवाने हुआ करते थे।

Kareena Kapoor Saif Ali Khan के अलावा Shah Rukh Khan के घर की भी हमलावर ने की थी रेकी

इस सबसे हटके सैफ अली खान के हमले की बात करें तो कहा जा रहा है कि हमलावर ने शाहरुख खान के घर मन्नत को भी निशाना बनाया लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से वह अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने मन्नत की रेकी की लेकिन मौका न मिलने की वजह से उन्होंने Saif Ali Khan के घर को निशाना बनाया। सैफ के घर में घुसकर पहले उनसे 1 करोड रुपए की मांग भी की गई और उन पर चाकू से 6 वार किया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories