Tuesday, April 29, 2025
HomeमनोरंजनSalman Khan: 'घर और कार को बॉम्ब से उड़ा देंगे…' नई धमकी...

Salman Khan: ‘घर और कार को बॉम्ब से उड़ा देंगे…’ नई धमकी ने Sikandar एक्टर के फैंस को किया शॉक्ड! आखिर अब किसने की भाईजान को छेड़ने की कोशिश

Date:

Related stories

Salman Khan: अपनी अनगिनत फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धाक जमाने वाले सलमान खान का जादू फिलहाल सिनेमा घरों में देखने को नहीं मिल रहा है। हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्म सिकंदर को फैंस से उस कदर प्रतिक्रिया भी नहीं मिल रही है इस सबके बीच उनके फैंस के दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल Salman Khan को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है और लेटेस्ट धमकी ने लोगों को हिला कर रख दिया है। उनके कार में बम लगाने और गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस कर मारने की धमकी दी गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

Sikandar एक्टर को धमकी देने वाले पर एक्शन

वर्ली पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है जहां मुंबई ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट वर्ली को व्हाट्सएप पर यह मैसेज दिया गया। धमकी में कहा गया कि वह सलमान खान के घर में घुसकर उन्हें मारेंगे और इतना ही नहीं भाईजान की कार को बम से उड़ाने और गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी हमला करने की चेतावनी दी गई। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।

Salman Khan को इस बार किसने छेड़ने की कर दी गलती

यह पहली दफा नहीं है जब Salman Khan को इस तरह की धमकी दी गई है। सिकंदर एक्टर को बीते साल एक के बाद एक धमकी दी गई थी जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी हाथ निकला था। इतना ही नहीं सलमान खान के घर गैलेक्सी पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई थी जिसका कनेक्शन भी बिश्नोई गैंग के साथ जोड़ा गया था। अब ऐसे में इस नई धमकी का आखिर लॉरेंस बिश्नोई से ही कनेक्शन है या इसके पीछे किसी और का हाथ है इस पर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है।

धमकी को लेकर क्या बोले Sikandar एक्टर Salman Khan

सिकंदर एक्टर सलमान खान सिक्योरिटी के बीच रहते हैं और परिंदे भी पर ना मार सके इसे ध्यान रखते हुए शूटिंग सेट पर भी खास सिक्योरिटी रखा जाता है। इस मामले में खुद सलमान ने मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि “भगवान अल्लाह सब उन पर है जितनी उम्र लिखी है उतनी लिखी है बस यही है।” हर बार धमकी फैंस के दिलों को झकझोर देता है। इस नई धमकी को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories