The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार नेटफ्लिक्स पर कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी सुपरस्टार्स आने के लिए तैयार है। जी, हां हम बात कर रहे हैं पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ के जो कपिल शर्मा के सामने द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में हंसी का हैट्रिक डोज लगाने वाले हैं। एक के बाद एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यहां भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में क्या पवन सिंह मनोज तिवारी पर कटाक्ष करते नजर आए हैं।
The Great Indian Kapil Show 4 में पवन सिंह ने मनोज तिवारी पर मारा मजेदार ताना
Credit- Google ihora Bhojpuri News
जहां तक द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 के इस प्रोमो की बात करें तो यहां कपिल शर्मा यह कहते हुए नजर आते हैं कि “पवन भैया आप जो कपड़े पहनते हो उसमें आपका दिन अच्छा न निकले तो वह कपड़े आप कभी रिपीट नहीं करते हो।” ऐसे में पवन सिंह जवाब देते हैं, “मैं कपड़ा ही नहीं मैं ब्लैक से बहुत दूर रहता हूं।” इतने में मनोज तिवारी अपना ब्लैक सूट देखने लगते हैं। जिसपर सब हंस पड़ते हैं। वहीं निरहुआ यह कहते हुए नजर आते हैं 4 वाला 6 पर आ गया लॉलीपॉप वाला नेटफ्लिक्स पर आ गया।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में मनोज तिवारी ने पवन सिंह को कहा चांद का टुकड़ा
वहीं द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में मनोज तिवारी यह कहते हुए नजर आते हैं कि “आपने आज हमारे चांद के दो टुकड़ों को बुलाया है। कभी-कभी तुम टुकड़े करने वालों को बुला लेते हो।” इतने में कपिल शर्मा हंसने लगते हैं तो मनोज तिवारी कहते हैं उसका गलत मतलब मत समझना। कपिल कहते हैं नहीं नहीं मैं रवि भैया बिल्कुल नहीं समझ रहा हूं। वहीं मजेदार प्रोमो वीडियो में भोजपुरी के तीनों सुपरस्टार की मस्ती देखने लायक है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड के लिए निश्चित तौर पर फैंस इंतजार करने लगे।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में हंसी का फव्वारा फूटने वाला है क्योंकि एक साथ यह तीनों भोजपुरी सितारे कपिल के साथ धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।






