Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजनइस जनरेशन के 'गोविंदा' बनने की कोशिश में Varun Dhawan को नहीं...

इस जनरेशन के ‘गोविंदा’ बनने की कोशिश में Varun Dhawan को नहीं मिल पा रहा क्रेडिट! Reddit यूजर के इन अजीबोगरीब दावे पर क्या है आपकी राय

Date:

Related stories

Varun Dhawan: आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वरुण धवन आज यानी 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। Student Of The Year में उनकी एक्टिंग को लोगों ने किस कदर पसंद किया इसमें कोई शक नहीं है। वहीं इसके बाद बदलापुर जैसी फिल्म में अपने जीवंत किरदार से उन्होंने यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनकी पहुंच अभी लंबे समय तक जारी रहने वाली है। हालांकि बाद Varun Dhawan की फिल्मों को उसे कदर प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है जिसकी उम्मीद की जाती है। अब रेडिट यूज़र ने कुछ ऐसा कहा जिसे जान शायद आपके होश उड़ जाए क्योंकि एक्टर पर Govinda को कॉपी करने का आरोप लगाया गया।

क्या वरुण धवन बना सकते हैं टॉप 5 एक्टर में अपनी पहचान

रेडिट चैनल से शेयर किए गए एक पोस्ट में यूजर ने लिखा कि “Varun Dhawan को ज्यादा क्रेडिट क्यों नहीं मिल पा रहा है। वह एक टैलेंटेड एक्टर, अच्छे डांसर और उन्होंने कई अलग-अलग काम किए है। बदलापुर फिल्म उनकी क्षमता को दर्शाती है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें उस कदर पहचान मिल पाई है। मेरी राय में आसानी से बॉलीवुड के टॉप 5 हीरो बन सकते हैं।”

क्या Varun Dhawan कर गए Govinda बनने की गलती

वरुण धवन को लेकर रेडिट यूजर के सवाल के जवाब पर एक ने कहा, “गोविंदा की तरह हैं। बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, बेहतरीन डांसर कभी-कभी अच्छी गंभीर फिल्में बनाते हैं और डेविड धवन से जुड़े हुए हैं। उन्हें इस पीढ़ी के Govinda बनने की कोशिश बंद करना चाहिए और इस पीढ़ी का वरुण धवन बनना चाहिए। अक्टूबर और बदलापुर उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सुई धागा, भेड़िया और बवाल में उनकी एक्टिंग जबरदस्त है इसलिए उनका करियर निश्चित रूप से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। गोविंदा डेविड भवन की रीमेक उनके लिए बेहतर साबित नहीं हो पाई।

रेडिट यूजर को लगता है वरुण धवन में ये टैलेंट

वरुण धवन की एक्टिंग की तारीफ करते हुए यूज़र ने आगे कहा कि “2000 में डेब्यू के बाद वह निश्चित तौर पर खान ईरा के बाद बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं लेकिन अभी भी ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे अभिनेताओं के बराबर नहीं हैं। अक्टूबर और बदलापुर के बाद कुछ और बेहतरीन फिल्मों से वह टॉप 5 में आ सकते हैं।” हालांकि यह तो रेडिट यूजर की अपनी राय है लेकिन इस पर आप क्या सोचते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो Varun Dhawan को आखिरी बार बेबी जॉन में देखा गया है तो वहीं उनकी पाइपलाइन में जाह्नवी कपूर के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories