Horoscope Today, 01 April 2025: सोमवार के राशिफल की बात करें तो नवरात्रि के तीसरे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी। किन-किन जातकों के लिए यह शुभ रहने वाला है और उन्हें मां का आशीर्वाद मिलने वाला है। आखिर किन्हे परेशानियों से मुक्ति नहीं मिलने वाली है। आइए जानते हैं मेष राशि से लेकर मीन जातक तक की किस्मत और आज के लिए किस उपाय को करने से आप नवरात्रि के दूसरे दिन को बना सकते हैं फलदाई। होरोस्कोप टुडे 1 अप्रैल 2025 में किसके लिए क्या खास है।
Horoscope Today Aries यानी मेष राशि Navratri पर करें यहां इंवेस्ट

मेष राशि की किस्मत की बात करें तो मां कुष्मांडा की कृपा आप पर रहने वाली है क्योंकि आप नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचेंगे। संतान को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। मेहनत से आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं। घर में खुशियों का माहौल रहेगा। वहीं केले के पौधे की पूजा करने से आपको भाग्योदय मिलेगा।
होरोस्कोप टुडे में वृषभ यानी Taurus की बिगड़ सकती है किस्मत

वृषभ राशि की किस्मत Navratri पर शनि देव की पूजा करने से चमकने वाली है। मां कुष्मांडा को खुश करने के लिए आप निश्चित तौर पर उन्हें धूप दीप दिखाएं। इसके साथ ही आपके पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाकर रखने की जरूरत है। नई प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं और आज आप गाड़ी को भी कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं।
Horoscope Today 01 April 2025 में Gemini यानी मिथुन राशि के स्टूडेंट्स के लिए क्या है खास

नवरात्रि पर मिथुन राशि की किस्मत काले तिल का दान करने से बदल सकती है। पैसों की कमी महसूस हो सकती है लेकिन लव लाइफ रोमांटिक रहने वाला है। नए जॉब के ऑफर आ सकते हैं लेकिन इस दौरान बेवजह खर्च करने से जहां तक हो सके बचें। स्टूडेंट को और मेहनत करने की फिलहाल जरूरत है ताकि सफलता आपके हाथ लग सके।
होरोस्कॉप टुडे में कर्क राशि यानी Cancer Navratri पर करें ये उपाय

कर्क राशि के जातक भगवान विष्णु की पूजा नवरात्रि के तीसरे दिन पर करें। सोमवार को आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना कर सकते हैं। मेहनत से सब कुछ हासिल हो सकता है। कहीं इन्वेस्ट करने से पहले सोचे क्योंकि नुकसान के योग दिखाई दे रहे हैं। पैसों की कमी की वजह से आप स्ट्रेस में आ सकते हैं।
Horoscope Today में सिंह यानी Leo को यहां सावधानी बरतने की जरूरत

नवरात्रि के तीसरे दिन सिंह राशि के जातक आज नींद की कमी की वजह से परेशान कर सकते हैं। जॉब में प्रमोशन के योग दिखाई दे रहे हैं और लव लाइफ भी रोमांटिक रहने वाला है। आज हनुमान जी की पूजा करने से आपका दिन बन जाएगा। पैसों के मामले में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि क्वालिटी टाइम इस खास के साथ बिताएं

कन्या राशि के जातक के लिए इन्वेस्ट करने का इससे बेहतर समय नहीं होगा। Navratri के तीसरे दिन मां दुर्गा की कृपा मिलेगी अगर आप लाल रंग के कपड़े पहन कर उनकी पूजा करेंगे। प्यार में रोमांस और क्लोज़नेस की कमी नहीं है और आप दोनों क्वालिटी टाइम भी बता सकते हैं। आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है।
होरोस्कोप टुडे में Libra यानी तुला राशि को Navratri पर पार्टनर से मिलेगा सरप्राइज

तुला राशि के जातक की बात करें तो सफेद वस्त्र पहनने से आज नवरात्रि पर आप मां कुष्मांडा को खुश कर सकते है। आज के दिन पार्टनर से सरप्राइज मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। परिवार में किसी से वाद विवाद हो सकती है। आज सेहत के मामले में सावधानी बरतें और खान-पान का विशेष ध्यान रखें।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक को सम्भाले दिल को

वृश्चिक राशि की किस्मत आज मां दुर्गा आप पर मेहरबान है। हरे रंग के वस्त्र पहने और प्यार के मामले में थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि आपको धोखा मिल सकता है। सेहत को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन भाग दौड़ से बचकर रहने की जरूरत है। आज आप हर किसी को खुश करने की कोशिश ना करें।
धनु राशि यानी Sagittarius को Horoscope Today में नवरात्रि पर पैसे बचाने की जरूरत

धनु राशि की किस्मत आज अगर आप मां दुर्गा की कृपा चाहते हैं तो चांदी की कोई चीज अपने पास रखें। फिजूल खर्ची से बचकर रहे। जहां तक हो सके किसी भी काम को करने से पहले 100 दफा सोचें और फिर फैसला ले। लव लाइफ में उतार चढ़ाव और ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि को धनलाभ के संकेत

मकर राशि नवरात्रि के तीसरे दिन नई जगह पर इनवेस्ट करेंगे। हालांकि खान-पान पर संयम बरतें। बेवजह के गुस्से पर कंट्रोल रखें। पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम बिताएंगे। स्वास्थ्य को तवज्जो देने से आपको फायदा मिलने वाला है। आज आप जो भी करेंगे उससे आपको फायदा होगा। धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं लेकिन खर्च करने से बचें।
Horoscope Today Aquarius यानी कुंभ राशि रिश्ते में ना आने दे गलतफहमी

कुंभ राशि आज हरे रंग की वस्तु दान करने से आपको फायदा मिलेगा। मानसिक तनाव की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। रिश्ते में गलतफहमी आपकी बुनियाद हिला सकती है। परिवार में क्लेश होने की संभावना है तो ऐसे में जो भी करें सोच समझकर करें। कुछ ऐसा ना करें जिससे आपके अपनों को दर्द हो।
पार्टनर के साथ होरोस्कोप टुडे में Pisces यानी मीन जल्दबाजी में ना लें फैसला

मीन राशि के जातक आज तुलसी के पौधे में पानी डालें इससे आपको फायदा मिलेगा। Navratri पर जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से जहां तक हो सके बचकर रहे। व्यर्थ के भाग दौड़ से आप परेशान हो सकते हैं। पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा और आप दोनों का रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत होगा।हालांकि इस दौरान पैसों के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है।