Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand सरकार का बड़ा फैसला, परीक्षा में किया नकल तो 5 साल...

Uttarakhand सरकार का बड़ा फैसला, परीक्षा में किया नकल तो 5 साल तक UKPSC परीक्षा देने पर लगी रोक

Date:

Related stories

Uttarakhand: लोक सेवा आयोग ने 2021 में आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 में अनुसूचित साधनों का प्रयोग करने वाले दोषियों पर बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि, जिन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में चीटिंग की है उन्हें कड़ी सजा देने का फैसला किया है। यूकेपीएससी आयोजित इंजीनियर सेवा परीक्षा 2021 में नकल करने वाले 9 अभ्यर्थियों को अगले 5 साल तक आयोग द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक लगा दी गई है।

अभ्यार्थियों के खिलाफ जारी किया नोटिस

इस पर आयोग ने नोटिस जारी कर कहा कि, यह निर्णय हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह की रिपोर्ट पर आधारित है। इसमें सहयोग इंजीनियर सेवा परीक्षा 2021 में 9 छात्रों द्वारा अनुसूचित साधनों के उपयोग की पुष्टि हुई है। ‌ सूची में शामिल सभी अभ्यार्थियों को आयोग ने “कारण बताओ” नोटिस जारी किया था। जिनके उत्तर विचार करने के बाद उन्हें आयोग द्वारा आयोजित आदमी सभी परीक्षाओं में 5 साल के लिए विभाग किए जाने का निर्णय लिया है।

Also Read: 36 घंटे के प्लेटाइम के साथ मार्केट में आया OnePlus Nord Buds 2, ढ़ेरों खूबियों के साथ मिलेगा अनोखा डिजाइन

कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विस एक्जाम कराया जाएगा

संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 को भी निरस्त करते हुए नए सिरे से कराने की तारीखों की घोषणा की है। आपको बता दें कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विस एक्जाम अब 13 14 16 और 18 अगस्त को होगा। पिछले कुछ समय से कई भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होने तथा नकल की शिकायतें सामने आने के बाद आयोग को अनेक परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा।

नकल विरोधी कानून

बता दें कि, आयोग ने यह निर्णय नकल करने वाले लोगों में खौफ पैदा करने के लिए लिया है। इसी के साथ राज्य सरकार एक सख्त नकल विरोधी कानून भी लाई है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करने और करवाने वालों के लिए आजीवन कारावास और 10 लाख रुपए तक के जुर्माने जैसे कठोर प्रावधान किए गए हैं।

Also Read: यमराज को रास्त में ही रोक देगा Mahindra XUV 700 का ये खास फीचर्स! कार चलाते हुए अब चाहकर भी नहीं सो सकेंगे

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories