Tuesday, May 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलKalonji Benefits: क्या कलौंजी गंजेपन में वाकई हैं कारगर? एक्सपर्ट ने बताया...

Kalonji Benefits: क्या कलौंजी गंजेपन में वाकई हैं कारगर? एक्सपर्ट ने बताया पूरा सच

Date:

Related stories

Hair Tips: मानसून में गिरते हुए बालों के लिए रामबाण का काम करते हैं ये नुस्खे, आज ही अपनाएं

Hair Tips: बारिश का मौसम आते ही बालों में काफी चिपचिपाहट देखने को मिलती है। साथ में हेयरफॉल भी बहुत अधिक होता है जिसे बाल पतले होने लगते हैं।

Hair Fall की समस्या से हैं परेशान तो आज ही इन चीजों से बना लें दुरी, कुछ ही समय में बाल हो जाएंगे घने

हेयर फॉल में जेनेटिक, साइकोलॉजी और लाइफ स्टाइल काफी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में अगर आप भी हेयर फॉल की समस्या से प्रभावित हैं और आपके बाल भी समय से पहले झड़ने लगे हैं तो आपको इस तरह की डाइट से दूरी बना लेनी चाहिए।

Hair fall: बालों की किसी भी समस्या से हैं परेशान, तो इन 5 जूस की मदद से घने और मजबूत बनाए अपने बाल

बालों के अच्छे होने में जेनेटिक्स का बहुत बड़ा रोल होता है। इसके अलावा हमें अपने डाइट का खास ध्यान रखना होता हैं। डाइट में हमें विटामिन्स और मिनरल रिच फूड लेना चाहिए। बालों को अच्छा बनाने के लिए 5 जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके इस्तेमाल से आपके बाल हेल्दी और घने बने रहेंगे।

Kalonji Benefits: बालों का शौक किसे नहीं होता है। यह सच है कि लोग अपने बालों को संभालने के लिए ना जाने क्या-क्या इस्तेमाल करते हैं लेकिन समय से पहले कुछ लोगों का साथ बाल छोड़ देते हैं और लोग यानी बाल्डनेस के शिकार हो जाते हैं। क्या आप भी कलौंजी बेनेफिट्स के बारे में सुने हैं। क्या वाकई Kalonji का इस्तेमाल करना Baldness में कारगर साबित हो सकता है। यहां जानते हैं वीडियो में आखिर इस बारे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं जो निश्चित तौर पर आपको भी कर सकता है हैरान। Ayurved Ke Gharelu Desi Nuskhe यूट्यूब से शेयर वीडियो में इस बारे में बताया गया।

Kalonji का इस तरह इस्तेमाल दे सकता है Benefits

उबलते हुए पानी में अगर आप दो चम्मच कलौंजी डाल दें तो इससे आपके झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं। गंजापन दूर हो सकता है यहां तक कि यह आपके गंजे सिर पर भी बालों को ला सकता है। आपके बालों का ग्रोथ चार गुना ज्यादा हो जाएगा और जड़ से यह मजबूत होने के साथ-साथ काले होने लगेंगे। इसके लिए आपको कोई भी केमिकल प्रोडक्ट लगाने की जरूरत नहीं है और ना ही बाल को काले रखने के लिए आपको डाई लगाने की जरूरत पड़ेगी।

Baldness के लिए Kalonji में इन चीजों को मिलाकर उबाल लें

Credit- Ayurved ke Gharelu Desi Nuskhe

कलौंजी बेनिफिट्स की बात करें तो आप उबलते हुए पानी में दो चम्मच Kalonji डालकर उसे 5 मिनट तक उबालते रहे। अब आप इसमें कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो इसका फायदा देखने को मिलेगा। आप दो चम्मच चाय पत्ती डाल दें। बाल को काला करना है या फिर बाल का झड़ना बंद करना है चाय का पत्ती उसमें बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। अब आप इसमें मेथी डाल सकते हैं जो बालों के लिए बेहद अच्छा होता है। इस पानी को तब तक बॉयल करना है जब तक यह आधा न हो जाए।

कलौंजी के पानी में मिलाए ये चीजें

वीडियो में बताया गया है कि आपको दो-तीन हफ्ते का इस्तेमाल करने से बाल्डनेस में फ़ायदा मिलेगा। अब जब सभी चीज उबल कर तैयार हो जाए तो आप इसे ठंडा होने दे और उसके बाद चलनी की सहायता से छान लें। अब इस पानी में आप काफी का पाउडर मिला ले। अब इसमें आपको आंवले के पाउडर को मिलाना है।

Kalonji Benefits की बात करें तो आप इस पानी को एक-दो घंटे लगाकर बालों पर छोड़ दें और उसके बाद आप अपने बालों को फायदे देखने को मिल सकते हैं। हालांकि आप इसे इस्तेमाल करने को लेकर अपने किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सिर्फ वीडियो के आधार पर दी गई जानकारी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories