Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंECI और EVM के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर मामलों पर CEC...

ECI और EVM के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर मामलों पर CEC Rajeev Kumar का बड़ा बयान, कहा ‘लोगों को गुमराह’.., जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘खुलेआम फर्जी वोटर..,’ Election Commission पर भड़के Congress MP, तो ECI ने स्पष्ट किया रुख; अब होगा ‘दूध का दूध, पानी का पानी’

Election Commission of India: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग को लेकर कई तरह की बयानबाजी जारी है। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने ECI की ईमानदारी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

CEC Rajeev Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज छठे चरण का मतदान जारी है। मालूम हो कि छठे चरण में 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। लोग बढ़ चढ़ के इसमे हिस्सा ले रहे है। इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपना वोट डाला। मीडिया से बात करते हुए राजीव कुमार ने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए सभी आरोपो को खारिज कर दिया। मालूम हो कि विपक्ष ने चुनाव आयोग पर डेटा सार्वजनिक नहीं करने का आरोप लगाया था।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने क्या कहा?

विपक्ष द्वारा ईसीआई और ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर मामलों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “संदेह का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है, एक दिन हम सबको इसके बारे में बताएंगे और बताएंगे कि लोगों को कैसे गुमराह किया जाता है। इससे हमारी वोटिंग भी प्रभावित होती है क्योंकि लोगों के मन में इस बात को लेकर संदेह पैदा होता है कि ईवीएम सही है या नहीं, वोटिंग लिस्ट ठीक है या नहीं।

कल सुप्रीम कोर्ट ने इन सबका जवाब दिया लेकिन हम भी एक दिन जवाब देंगे। उन्होंने आगे कहा कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार ​​में शांतिपूर्ण मतदान जारी है”।

CEC ने कश्मीर में चुनाव को लेकर क्या कहा?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर कहा कि (कश्मीर) अपनी सरकार के हकदार हैं और हम जल्द ही विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर अपना बयान जारी किया था। माना जा रहा है कि कश्मीर में विधानसभा चुनाव अगस्त या सितंबर में हो सकता है।

कपिल सिब्बल ने ECI पर लगाए गए थे आरोप

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि

“ईवीएम के लॉग को तीन से चार साल तक सुरक्षित रखा जाना चाहिए। और हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को मतगणना से पहले हर चरण के मतदान के रिकॉर्ड घोषित करने का निर्देश दे ताकि उम्मीदवारों के चुनाव में कोई विसंगतियां न हों”।

Latest stories