शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमख़ास खबरेंPM Modi: पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा श्रीलंका को Katchatheevu द्वीव देने...

PM Modi: पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा श्रीलंका को Katchatheevu द्वीव देने पर साधा निशाना, आरटीआई में हुआ खुलासा; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Kargil Vijay Diwas 2024 पर पाकिस्तान को PM Modi की दो टूक, बोले- ‘अपने सभी नापाक कोशिशों में नाकाम रहा Pak’

Kargil Vijay Diwas 2024: भारत में आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस गर्व के क्षण को और खास बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे हैं।

Narendra Modi: क्या अगले दशक तक देश की कमान संभालेंगे PM मोदी? Vikas Divyakirti के ये दावे Congress को कर देंगे हैरान!

Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनाधार का कोई जवाब ही नहीं। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों के अंदर उनके प्रति गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। पीएम मोदी (Narendra Modi) चाहें देश के किसी हिस्से में दौरे पर चले जाएं या विदेश के दौरे पर हों उनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक होता है।

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधा है। बता दें कि पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आरटीआई के आवेदन के बाद आई है जिसमे खुलासा हुआ है कि उस वक्त की मौजूदा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 1974 में कच्चातीवु द्वीव श्रीलंका को सौप दिया था। गौरतलब है कि इसी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

PM Modi ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आंखें खोलने वाली और चौंका देने वाली! नए तथ्यों से पता चलता है कि कैसे कांग्रेस ने बेरहमी से Katchatheevu को छोड़ दिया। इससे हर भारतीय नाराज है और लोगों के मन में यह बात बैठ गई है कि हम कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं कर सकते! भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना 75 वर्षों से कांग्रेस का काम करने का तरीका रहा है”।

क्या है पूरा मामला

दरअसल एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि कैसे उस समय कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने 1974 में कच्चातीवु द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था। एक लेख के मुताबिक 1961 में पंडित नेहरू ने कहा था कि वे कच्चातीवु पर दावा छोड़ने में संकोच नहीं करेंगे।कच्चातीवु द्वीप वह स्थान है जहां तमिलनाडु के रामेश्वरम जैसे जिलों के मछुआरे जाते हैं क्योंकि भारतीय जल में मछलियां खत्म हो गई हैं। कई बार श्रीलंकाई नौसेना भारतीय मछुआरों को हिरासत में ले लेती है।

Latest stories