Monday, January 13, 2025
Homeख़ास खबरेंPM Modi: पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा श्रीलंका को Katchatheevu द्वीव देने...

PM Modi: पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा श्रीलंका को Katchatheevu द्वीव देने पर साधा निशाना, आरटीआई में हुआ खुलासा; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

INDI Alliance के वजूद पर सवाल! शह-मात के खेल में अकेले पड़ी Congress; Bihar से Maharashtra, Delhi तक सहयोगियों ने खोला मोर्चा

INDI Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी गलियारों में 'इंडि अलायंस' के वजूद को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंडि गठबंधन का वजूद समाप्त हो गया है? क्या गठबंधन में कांग्रेस अब अकेले पड़ गई है?

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: ‘हम न्यूट्रल नही हैं..,’ दुनिया में छिड़ी जंग के बीच पीएम मोदी का स्पष्ट रुख, विश्व को दिया अहम...

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: दुनिया के कई देश जंग की आग में झुलस रहे हैं। कहीं आस्तित्व की जंग छिड़ी है, तो कहीं दबदबे की जंग की है। इन सबके बीच भारत ने एक हार फिर अपना रुख स्पष्ट करते हुए विश्व पटल पर अहम संदेश देने का काम किया है।

‘भारत दुनिया की कुशल प्रतिभा..,’ Pravasi Bharatiya Divas 2025 पर Odisha में गरजे PM Modi, S Jaishankar ने भी साझा किए विचार

Pravasi Bharatiya Divas 2025: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर खास कार्यक्रम आयोजित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी प्रवासी भारतीय दिवस 2025 पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनने ओडिशा पहुंचे हैं।

INDIA Alliance के आस्तित्व पर संकट! महाराष्ट्र से बंगाल तक अकेले पड़ी Congress; Sharad Pawar, ठाकरे गुट के बदले सुर के मायने क्या?

INDIA Alliance: महाराष्ट्र से लेकर बंगाल, बिहार, यूपी तक झटके पर झटका खा चुकी 'इंडिया अलायंस' के आस्तित्व पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। पूछा जा रहा है कि क्या इंडिया गठबंधन के आस्तित्व पर संकट आ गया है?

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधा है। बता दें कि पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आरटीआई के आवेदन के बाद आई है जिसमे खुलासा हुआ है कि उस वक्त की मौजूदा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 1974 में कच्चातीवु द्वीव श्रीलंका को सौप दिया था। गौरतलब है कि इसी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

PM Modi ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आंखें खोलने वाली और चौंका देने वाली! नए तथ्यों से पता चलता है कि कैसे कांग्रेस ने बेरहमी से Katchatheevu को छोड़ दिया। इससे हर भारतीय नाराज है और लोगों के मन में यह बात बैठ गई है कि हम कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं कर सकते! भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना 75 वर्षों से कांग्रेस का काम करने का तरीका रहा है”।

क्या है पूरा मामला

दरअसल एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि कैसे उस समय कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने 1974 में कच्चातीवु द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था। एक लेख के मुताबिक 1961 में पंडित नेहरू ने कहा था कि वे कच्चातीवु पर दावा छोड़ने में संकोच नहीं करेंगे।कच्चातीवु द्वीप वह स्थान है जहां तमिलनाडु के रामेश्वरम जैसे जिलों के मछुआरे जाते हैं क्योंकि भारतीय जल में मछलियां खत्म हो गई हैं। कई बार श्रीलंकाई नौसेना भारतीय मछुआरों को हिरासत में ले लेती है।

Latest stories