Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सAsia Cup 2025 को लेकर चल रहीं सभी अटकलों पर BCCI सचिव...

Asia Cup 2025 को लेकर चल रहीं सभी अटकलों पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने लगाया विराम, कहा- ‘ACC को कुछ लिखना तो दूर की बात’

Date:

Related stories

Asia Cup 2025: लगभग 10 दिन का ही वक्त गुजरा है, जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे। फिलहाल दोनों देशों के मध्य सीजफायर पर सहमति बन गई है। मगर इंटरनेट पर यह खबर जोर पकड़ने लगी कि आगामी एशिया कप 2025 में इंडियन क्रिकेट टीम भाग नहीं लेगा। मगर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सामने आकर सबकुछ साफ कर दिया है। देवजीत सैकिया ने प्रेस एजेंसी ‘ANI’ से बात करते हुए तमाम तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

Asia Cup 2025 को लेकर जारी तमाम खबरों पर लगा विराम

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ‘ANI’ से कहा, ‘आज सुबह से ही हमारे संज्ञान में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जो दोनों ही एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के आयोजन हैं। ऐसी खबरों में अभी तक कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई ने आगामी एसीसी आयोजनों के बारे में न तो कोई चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है, एसीसी को कुछ लिखना तो दूर की बात है। इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज, पुरुष और महिला दोनों पर है।’ देवजीत सैकिया के इस बयान से साफ हो गया है कि आगामी एशिया कप 2025 में इंडिया टीम भाग लेगी या नहीं, इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक चर्चा नहीं हुई है।

एशिया कप 2025 इस साल सितंबर-अक्तूबर में प्रस्तावित

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि एशिया कप हर 2 साल के अंतराल पर 6 एशियाई देशों के बीच खेला जाता है। इसमें 5 देश पूर्ण सदस्य हैं, इसमें इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान शामिल है। वहीं, एक देश क्वालिफाई होकर इन 5 देशों के साथ खेलता है। साल 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना था। मगर इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। ऐसे में एशिया कप 2023 को हाईब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेला गया था। इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ही एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। Asia Cup 2025 का आयोजन सितंबर में होना प्रस्तावित है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories