सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमस्पोर्ट्सCricket Viral Video: टॉम मूडी की सुताई कर Sanjay Manjrekar ने ऐसे...

Cricket Viral Video: टॉम मूडी की सुताई कर Sanjay Manjrekar ने ऐसे दिलाई थी भारत को विश्व कप में जीत

Date:

Related stories

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी...

Jasprit Bumrah: स्टार बैटर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

Cricket Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की भिंडत देखने को मिलती है। इन दोनों टीम के बीच मुकाबला देखते ही बनता है। फैंस टीम इंडिया और कंगारूओं के बीच खेले जाने वाले मैच कोलेकर बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं इस मैच का रोमांच अपने एक अलग चरम पर ही देखने को मिलता है। इस मैच में क्रिकेटर्स के बीच लड़ाई, खेल भावना और कई नए रिकॉर्ड बनने की संभावनाए जताई जाती है। हालांकि, इन दोनों धुरंधर टीमों के बीच एक मैच ऐसा खेला गया था। जिसमें दायें हाथ के बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने मुश्किल वक्त में आकर टीम इंडिया को अपनी विस्फोटक पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम के जबड़े से जीत छीन ली। इसी दिलचस्प मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मांजरेकर अपनी खतरानाक पारी से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजो का लौहा ले रहे है।

संजय मांजरेकर ने दिलाई जीत

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलिया टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं ने टीम इंडिया के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद अजरूद्दीन एंड कम्पनी के पसीने छूठ गए। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के गाबा की पिच पर खेला गया था और विश्व कप का एक मुकाबला था। हलांकि, इस मुकाबले में जीत दिलाने से पहले पहले संजय मांजरेकर 45रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने उस दौरान 90 के दशक के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले टॉम मूड़ी और डीन जोन्स की जमर सुताई की थी। बूम के बेहतरीन थ्रो की मदद से विकेटकीपर मैकडर्मोट ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

संजय मांजरेकर का क्रिकेट करियर

संजय मांजरेकर भारत के लिए एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुका है। फिलहाल मांजरेकर देश-विदेश में कोमेंट्री कर सुर्खिया बटोर रहे है। वह अपनी कोमेंट्री के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजीके लिए विश्व में प्रसिद्ध थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 37 मैचो की 61 पारियो में कुल 2043 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 दोहरा शतक निकला है। इसके अलावा उनके 9 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 74 मुकाबलो की 70 पारियो में 1994 रन बनाए है। जिसमं उनके नाम एक शतक और 15 अर्धसतक शामिल है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories