- विज्ञापन -
Homeस्पोर्ट्सCricket Viral video: सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ फ्लाइट में किया...

Cricket Viral video: सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ फ्लाइट में किया शर्मनाक मजाक, सो रहे खिलाड़ी का फूटा सीनियर खिलाड़ी पर गुस्सा

- Advertisement -spot_img

Cricket Viral video: मुंबई इंडियंस की टीम अपने शानदार खेल के लिए जाने जाती है। इस टीम की जान सूर्यकुमार यादव और धड़कन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को माना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी अपने शानदार खेल से टीम के लिए मैच जीताऊ पारी खेलते आए है। खासतौर पर सूर्या के लगातार 5 मैच खराब जाने के बाद उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की वापसी की। उन्होंने फॉर्म में लौटने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया। वहीं सूर्य मस्ती-मजाक के लिए भी जाने जाते है। उन्होंने फ्लाइट में तिलक वर्मा के साथ एक ऐसा मजाक किया। जिससे उनकी आंखे चौंदिया गई। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।

सूर्या ने उड़ाई तिलक वर्मा की नींद

मुंबई अगला मुकाबला खेलने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। इसी बीच सूर्या ने तिलक वर्मा के साथ एक अजीबो-गरीब मजाक किया। जिससे नींदमें नजर आ रहे। तिलक वर्मा की नींद खुल गई। दरअसल, सभी खिलाड़ी फ्लाइट में बैठे हुए थे। वहीं तिलक वर्मा मैच के बाद काफी ज्यादा थके हुए थे। उन्हें नींद की सख्त जरूरत थी। वहीं वह सो भी रहे थे। लेकिन, सूर्या को उनका सोना पसंद नहीं आया। उन्होंने एयर हॉस्टेज के हाथ नींबू मंगवा कर सो रहे वर्मा के मुंह में खटा रस निचोड़ दिया। जिससे सो रहे वर्मा की नींद खुल गई और वो सूर्या के मजाक से नाखुश नजर आए। हालांकि, इस दौरान फ्लाइट में बैठे हुअन्य खिलाड़ी ठहाके लेकर हंसते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: UPSC Topper Ishita Kishore: कौन हैं यूपीएससी टॉप करने वाली इशिता किशोर ?, घर से लेकर पढ़ाई तक यहां जानें सब कुछ

सर्यकुमार का शानदार प्रदर्शन

सूर्या शुरू के मुकाबलो में बल्ले से रन नहीं बना सके थे। उनका बल्ला लगातार हर मैच में उनसे निराश ही नजर आ रहा था। वहीं वह 2 बार शून्य के स्कोर पर भी आउट होकर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद जो उनकी फॉर्म वापसी लौटी है। उसकी गवा पूरी दुनिया है। उन्होने इस सीजन में अब तक 6 अर्धशतक और 1 शतक ठोक दिया है। 360 डिग्री वाले अंदाज में बल्लेबजाी करते हुए उन्होंने हर टीम के खिलाफ रन बनाए है। उन्होंने आईपीएल 2023 में 15 मुकाबलो की 15 पारियो में 544 रन बनाए है।

ये भी पढ़ें: New Parliament Building: SC पहुंचा नए संसद भवन का मामला, PM के उद्घाटन करने पर उठे सवाल, राष्ट्रपति से इनॉग्रेशन की है मांग

- Advertisement -spot_img
Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img