IND vs AUS ODI Live: वानखेड़े स्टेडियम में पहले वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया है। ऐसे में भारतीय टीम की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली हैं। जहां एक तरफ भारत के विकेट गिर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हार्दिक ने अकेले ही पूरी टीम को संभाल रखा है।
𝐒𝐦𝐚𝐬𝐡𝐞𝐝!
A ferocious Upper Cut and @hardikpandya7 dispatches the ball into the stands.
Live – https://t.co/izlvUC6Fs6 #INDvAUS #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/M4i3fCyWLf
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
हार्दिक पांड्या ने आज कप्तानी पारी खेलते हुए कैमरन ग्रीन को निशाने पर लिए। जैसे ही ऑस्ट्रेलियन टीम के गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 16 वा ओवर फेंकने के लिए आए । कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनकी जमकर धुनाई की। हार्दिक पांड्या ने वहीं ग्रीन के गेंद पर एक शानदार छक्का भी जड़ा। इस छक्के को देख लोगों को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। हार्दिक ने जैसे ही ये छक्का जड़ा स्टेडियम में चारों तरफ शोर होने लगा।
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बहुत जल्द ही पवेलियन वापस हो गए। हार्दिक पांड्या ने आज टीम के हिस्से में केवल 25 रनों का योगदान दिया। ऐसे में हार्दिक के आउट होने से भारतीय टीम एक बार फिर दबाव में दिखाई दे रही है।
Also Read: DC VS GG WPL 2023: दिल्ली की टीम को मिली रोमांचक मुकाबले में हार, गुजरात ने 11 रनों से जीता मैच