Monday, May 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, SRH vs DC: सनराइजर्स के घातक ओपनर्स लेंगे कैपिटल्स से...

IPL 2025, SRH vs DC: सनराइजर्स के घातक ओपनर्स लेंगे कैपिटल्स से बदला! पेट कमिंस के लिए खास काम कर सकता है यह विस्फोटक बैटर, जानें दिल्ली का गेम प्लान

Date:

Related stories

IPL 2025, SRH vs DC: आईपीएल तेजी से अपनी समाप्ती की ओर बढ़ रहा है। मगर क्रिकेट प्रेमियों के लिए असली मजा अब शुरू होने वाला है। दरअसल, अब आईपीएल की 10 टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग अपने चरम पर पहुंचने वाली है। इस कड़ी में सोमवार को आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम डीसी मुकाबला खास हो सकता है। जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद बदला लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। जी हां, जब इन दोनों टीमों के बीच पिछली बार मुकाबला हुआ था, तो दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी। ऐसे में अब सनराइजर्स इस मैच को जीतने के लिए उतरेगी। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में जाने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी।

IPL 2025, SRH vs DC मुकाबले में दिखेगा सनराइजर्स के ओपनर्स का जलवा

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम डीसी मैच में सनराइजर्स के खतरनाक ओपनर्स अपनी टीम की साख बचाने के लिए उतरेंगे। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ सकते हैं। अभिषेक शर्मा ने बेहद ही आलीशान तरीके से इस आईपीएल में ताबड़तोड़ शतक बनाया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कैपिटल्स के खिलाफ अपने बल्ले से आग उगल सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सनराइजर्स के ओपनर्स दिल्ली कैपिटल्स से बदला लेकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं।

IPL 2025, SRH vs DC: हेनरिक क्लासेन अपने दम पर पलट सकते हैं पूरा मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस के लिए साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। हेनरिक क्लासेन अपने दम पर ही पूरा मुकाबला पलट सकते हैं। हेनरिक क्लासेन इस आईपीएल में अभी तक 311 रन बना चुके हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस धाकड़ बैटर से सावधान रहना होगा। आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम डीसी मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम की पिच सपाट रहने का अनुमान है। ऐसे में यहां पर टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। ताकि बड़ा स्कोर बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव डाला जाए। इस काम को हेनरिक क्लासेन काफी बेहतर ढंग से कर सकते हैं।

आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम डीसी मैच में क्या कैपिटल्स कर पाएगी 2 हार के बाद वापसी?

वहीं, अगर IPL 2025, SRH vs DC मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने बीते कुछ मैचों में खराब फैसले लिए हैं। यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 2 मुकाबले हार चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग अटैक ने विपक्षी टीम के बैटर्स को खुलकर रन बनाने का मौका दिया है। कैपिटल्स अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर ही रनों का पीछा करते हुए हार गई थी। ऐसे में दिल्ली का मनोबल थोड़ा गिरा हुआ होगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो दिल्ली अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories