Jasprit Bumrah: यह कहना गलत नहीं होगा की भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का किस्मत उनका पूरा साथ दे रही है। इसी बीच नए साल के पहले दिन बुम-बुम बुमराह ने एक और नया कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है, जिन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 907 प्वाइंट्स हासिल कर लिया है। जो किसी भी गेंदबाज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि Jasprit Bumrah 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज का भी खिताब अपने नाम कर लिया था।
ICC रैंकिंग में Jasprit Bumrah का एक और नया कीर्तिमान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैच में 30 विकेट हासिल करके इतिहास रच दिया है। वहीं आईसीसी द्वारा जारी हालिया रैंकिंग के अनुसार बुमराह टेस्ट में दुनिया के नंबर – 1 गेंदबाज है। इसी बीच आईसीसी द्वारा जारी नए अंकों के अनुसार 907 रेटिंग अंकों के साथ, Jasprit Bumrah अब दिसंबर 2016 में हासिल किए गए अश्विन के 904 रेटिंग अंकों से आगे निकल गए हैं, और उन्हें ICC रैंकिंग इतिहास में अब तक का सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय टेस्ट गेंदबाज बना दिया है। सबसे खास बात यह है कि 907 अंक के साथ यह तेज गेंदबाज सर्वकालिक सूची में इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर है।
क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की रेस में जसप्रीत बुमराह
आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार और ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि बीते दो महीनों में Jasprit Bumrah ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंजबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किए है। बता दें कि चौथे टेस्ट में उन्होंने 2 पारियों में 9 विकेट लिए है।