KL Rahul: टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी से 23 जनवरी को शादी की थी। लेकिन शादी के दिन बाद ही टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी से मेहनत करनी शुरू कर दी है। केएल राहुल के जिम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उनके फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी शादी के लिए BCCI से छुट्टी ली थी जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नहीं चुना गया था। लेकिन अब शादी होने के बाद टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल ने 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। केएल राहुल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अपने कैप्शन में लिखा कि, ‘Back at it’ इस वीडियो को देख ऐसा ही लग रहा है केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अपने बल्ले से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और जमकर रन बरसाएंगे।
अगले महीने से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी होंगे। क्योंकि दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में घायल हुए स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और उनकी गैरमौजुदिगी में केएल राहुल को अपने बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करनी पड़ सकती है। वहीं अगर राहुल सीरीज में अपने शानदार फॉर्म में रहेंगे तो टीम इंडिया की लिए सीरीज को जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना और भी आसान हो जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।