Saturday, April 26, 2025
Homeस्पोर्ट्सMS Dhoni: 'एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे', IPL 2025...

MS Dhoni: ‘एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे’, IPL 2025 CSK vs RR मैच में माही ने दिखाई बुलेट जैसी स्पीड; अश्विन के भंवर जाल में फंसकर शतक से चूके नीतीश राणा

Date:

Related stories

MS Dhoni: क्रिकेट के मैदान पर माही यानी एमएस धोनी का एक बार फिर से जादू देखने को मिला। IPL 2025 CSK vs RR मैच के दौरान कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ने उम्र के नंबर को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, 43 साल के धोनी ने चीते की गति के साथ राजस्थान रॉयल्स के बैटर नीतीश राणा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद माही मैजिक की गूंज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। आईपीएल 2025 सीएसके बनाम आरआर मुकाबले में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की हार हुई। मगर धोनी ने अपने प्रसंशकों का दिल एक बार फिर जीत लिया।

MS Dhoni ने दिखाई चीते जैसी रफ्तार और नीतीश को भेजा बाहर

आपको बता दें कि IPL 2025 CSK vs RR के बीच खेले गए सीजन के 11वें मुकाबले में एमएस धोनी ने लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे नीतीश राणा को बुलेट की गति से स्टंप आउट किया। आईपीएल 2025 सीएसके बनाम आरआर मैच के 12वें कमाल की फॉर्म में दिख रहे थे। ऐसे में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मास्टरस्ट्रोक खेला और आर अश्विन को गेंद थमा दी।

अश्विन-धोनी की जुगलबंदी ने नीतीश राणा को बाहर का रास्ता दिखाया। अश्विन ने वाइड गेंद डाली, जिस पर राजस्थान रॉयल्स के बैटर नीतीश राणा बाहर निकलकर मारना चाहते थे, मगर नीतीश राणा यह भूल गए थे कि विकेट के पीछे माही खड़े हैं। ऐसे में धोनी ने बिजली की रफ्तार से स्टंप बिखेर दिए और नीतीश राणा अपने शतक से चूक गए। नीतीश ने 36 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी। इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के भी मारे। एक्स यानी ट्विटर प्लेटफॉर्म पर ‘Arv’ नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है।

देखें वीडियो-

एमएस धोनी ने इस आईपीएल में तीसरी बार दिखाया स्टंपिंग का जादू

मालूम हो कि MS Dhoni ने इस आईपीएल सीजन में तीसरी बार हैरतअंगेज तरीके से बैटर को स्टंप आउट किया। इससे पहले एमएस धोनी ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव और बेंगलुरू के फिल सॉल्ट को भी अपनी जादू वाली स्टंपिंग दिखाकर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं, IPL 2025 CSK vs RR मैच की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने गुवाहाटी के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए। आईपीएल 2025 सीएसके बनाम आरआर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रनों का टारगेट मिला। मगर सीएसके 20 ओवरों के बाद सिर्फ 176 रन ही बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई। धोनी ने मैच में 11 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories