शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमटेकदमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Acer W Series Smart...

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Acer W Series Smart TV, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Date:

Related stories

Acer W Series Smart TV: Acer ने अपना 55 इंच और 65 इंच का W Series Smart TV लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपने W Series 4K ultra HD QLED Smart Android TV को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही स्मार्ट टीवी में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश है। इसमें ग्राहकों को 60 हार्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले क्वालिटी जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों स्मार्ट टीवी पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है। अगर आप इस स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम इस स्मार्ट टीवी के बारे में कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी देने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

क्या हैं फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि Acer W Series 4K QLED Android TV को वॉलपेपर डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 4K Ultra HD स्क्रीन दी गई है जो 3840 x 2160 Pixels का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज है। इसमें QLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी में 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं जो 2.1 पोर्ट के साथ आते हैं। इनमें दो USB, Dual Band Wi-Fi, Bluetooth 5.0, SPDIF कनेक्टिविटी दी जा रही है।

ये फीचर्स भी हैं शामिल

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि इसमें 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज दी जा रही है। इसमें ग्राहकों को 30 वॉट साउंड आउटपुट, ऑरल साउंड और सराउंड साउंड मिलता है। इसमें फार फील्ड माइक, मोशन सेंसर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें वॉइस कंट्रोल मिलता है जिसमें क्विक एक्सेस के लिए अलग बटन मिलते हैं। अगर इसके इन-बिल्ट ऐप की बात करें तो बता दें कि इसमें गूगल प्ले स्टोर और कई दूसरे ऐप्स मिलते हैं।

Brand Acer
Model Acer W Series 4K QLED Android TV
Display Size 55 Inches and 65 Inches
Display Type QLED
Display Resolution 3840 x 2160 Pixel
Sound Output 30 Watt
HDMI Port 3
Processor 64 Bit Quad Core Processor
Storage 2GB/16GB

क्या है कीमत?

इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। Acer W Series 4K QLED Android TV 55 Inches की शुरुआती कीमत 69999 रुपए है। Acer W Series 4K QLED Android TV 65 Inches की शुरुआती कीमत 89999 रुपए है।

ये भी पढ़ें: किसी किले से कम नहीं  PM Modi की ये कार!  Mercedes Maybach S650 के फीचर्स देख खरीदने का करेगा मन

Latest stories