Sunday, March 16, 2025
HomeटेकAI Robot Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की अंधी दौड़ कहां तक? अग्रेसिव...

AI Robot Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की अंधी दौड़ कहां तक? अग्रेसिव रोबोट डॉग इंसानों की सेफ्टी और नियंत्रण पर उठाता है बड़े सवाल

Date:

Related stories

AI Robot Viral Video: अगर आप टेक्नोलॉजी में जरा भी रुचि रखते हैं, तो आप जानते होंगे कि बीते कुछ सालों में एआई ने काफी तेजी से अपना दायरा बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर आए दिन एआई की नई अपडेट या फिर चैटबॉट के बारे में सुनते और पढ़ते होंगे। ऐसे में यह एआई रोबोट वायरल वीडियो आपके होश उड़ा सकती है। जी हां, यकीन मानिए आपने इससे पहले खतरनाक AI Robot नहीं देखा होगा। यह एआई रोबोट कोई मामूली एआई नहीं है। इसे काफी एडवांस तकनीक से लैस किया गया है। यही वजह है कि इसके अग्रेसिव व्यवहार की वजह से इंसानों की सेफ्टी और नियंत्रण पर बड़े सवाल खड़े होते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल सामने आता है कि आखिरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की अंधी दौड़ कहां तक जाएगी और कहां जाकर थमेगी।

AI Robot Viral Video आपको कर सकती है हैरान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर ‘thepagez’ नाम के अकाउंट से एआई रोबोट डॉग की वीडियो शेयर की गई है। इस वीडिया में एक एआई रोबोट डॉग लोहे की जंजीरों में बंधा हुआ नजर आ रहा है। एआई रोबोट वायरल वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह AI Robot वीडियो जापान की है। जापानी कलाकार ताकायुकी टोडो की कला प्रदर्शनी में एक जंजीर से बंधा रोबोट डॉग दिखाया गया है। साथ ही बताया गया है कि यह एआई रोबोट विजिटर्स पर हमला करने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।

एआई रोबोट वायरल वीडियो AI सुरक्षा पर करती है फोकस

आज के दौर में कई बड़ी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की अंधी दौड़ में बिना रुके भागी जा रही हैं। ऐसे में इस AI Robot Viral Video से एक गंभीर खतरे के बारे में पता चलता है। इस AI Robot का आक्रामक रवैया देखकर AI के लिए सख्त सुरक्षा उपायों की आवश्यकता नजर आती है। साथ ही यह एआई रोबोट इस बारे में सवाल उठाता है कि AI को कितनी स्वतंत्रता होनी चाहिए और अप्रत्याशित व्यवहार को रोकने के लिए विनियमनों का महत्व क्या है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories