Monday, May 19, 2025
HomeटेकApple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को इस नए कलर...

Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को इस नए कलर में लॉन्च कर यूजर्स को किया एक्साइटेड, खासियत दिल खुश कर देगी

Date:

Related stories

iPhone 14 & iPhone 14 Plus New Color: एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इसके iPhone 14 और iPhone 14 Plus वेरिएंट्स को ब्रैंड-न्यू यलो कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। अभी तक ये वेरिएंट्स को पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus वेरिएंट्स को एक और नए रंग के साथ लॉन्च करने से ये छ: रंगो में उपलब्ध होंगे। इस येलो कलर वाले आईफोन को आप कंपनी की ऑफिशयल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से प्री-बुक कर सकते हैं और इस नए मॉडल को 14 मार्च से डिलीवर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: क्लासिकल म्यूजिक का अब फ्री में ले सकेंगे मज़ा , APPLE 28 मार्च को MUSIC CLASSICAL ऐप करेगी लॉन्च

iPhone 14 और iPhone 14 Plus Yellow Color Price

एप्पल ने iPhone 14 के बेस वेरिएंट को यलो कलर ऑप्शन के साथ 79900 रुपये में खरीद सकते हैं, तो वहीं आईफोन 14 प्लस का 128 स्टोरेज वेरिएंट 89900 रुपये शुरूआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus Yellow Color Specification

iPhone 14 और iPhone 14 Plus के येलो कलर वेरिएंट में स्पेसिफिकेशन पुराने कलर वाले वेरिएंट की तरह ही है लेकिन फिर भी इनकी जानकारियां हम नीचे दे रहे हैं।

ModeliPhone 14iPhone 14 Plus
ProcessorApple A15 Bionic (5 nm)Apple A15 Bionic (5 nm)
Fuel tank capacityiOS 16, upgradable to iOS 16.3iOS 16, upgradable to iOS 16.3
Seating capacity6.1 inches Super Retina XDR OLED, HDR10, Dolby Vision, 800 nits (HBM), 1200 nits (peak)6.7 inches Super Retina XDR OLED, HDR10, Dolby Vision, 800 nits (HBM), 1200 nits (peak)
MAIN CAMERA12 MP, f/1.5, 26mm (wide)
12 MP, f/2.4, 13mm, 120˚ (ultrawide)
12 MP, f/1.5, 26mm (wide)
12 MP, f/2.4, 13mm, 120˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA12 MP, f/1.9, 23mm (wide)12 MP, f/1.9, 23mm (wide)
BATTERYLi-Ion 3279 mAh, non-removable (12.68 Wh)Li-Ion 4323 mAh, non-removable (16.68 Wh)
ChargingWired PD2.0, 50% in 30 min (advertised)

15W wireless (MagSafe)
7.5W wireless (Qi)

Wired PD2.0, 50% in 30 min (advertised)

15W wireless (MagSafe)
7.5W wireless (Qi)

TechnologyGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G

 

एप्पल ने ये कहा

येलो कलर वेरिएंट के लॉन्च को लेकर कंपनी के वर्ल्डवाइड प्रोडक्ट मार्केटिंग के वाइस प्रेजिडेंट ने कहा कि, “लोग आईफोन को खरीदना चाहते हैं और फोन पर किए जाने वाले कामों के लिए इस पर भरोसा करते हैं। अब नए यलो आईफोन 14 व आईफोन 14 प्लस लाइनअप में ये नया एडिशन है।” बता दें कि एप्पल ने iPhone 11, iPhone XR और iPhone 5C को भी येलो कलर में पेश किया था।

ये भी पढ़ें: पंखे से भी कम कीमत पर आज ही घर लाएं बर्फ जैसी ठंड़ी हवा देना वाला ये मिनी कूलर, खुलते ही बन जाता है तूफान

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories