Monday, May 19, 2025
HomeटेकOPPO Find N3 Flip vs Samsung Galaxy Z Fold 5: किसी भी...

OPPO Find N3 Flip vs Samsung Galaxy Z Fold 5: किसी भी फोल्डेबल फोन को लेने से पहले ये फर्क जरूर जान लें, नहीं होगा नुकसान

Date:

Related stories

OPPO Find N3 Flip vs Samsung Galaxy Z Fold 5: ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप के सक्सेसर के तौर पर OPPO Find N3 Flip को भारत में लॉन्च किया है। लंबे समय से इस हैंडसेट का इंतजार किया जा रहा था और अब ब्रांड ने फेस्टिव सीजन में यूजर्स को खुशखबरी दी है। हालांकि इसके लॉन्च होते ही इसका कंपरेजिन भी शुरू हो गया है। इस फोन की तुलना Galaxy Z Fold5 से की जा रही है। ऐसे में लोगों के लिए दुविधा हो रही है कि आखिर इन दोनों में किस फोन को लेना सही डिसीजन होगा। हम यहां इन दोनों का ही वन टू वन कंपेरिजन करने वाले हैं।

Oppo Find N3 Flip की खूबियां

न्यूली लॉन्च ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप में अपग्रेड के तौर पर कई फीचर्स को शामिल किया गया है। ऐसे में ये परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा क्वालिटी तक सब में विगत मॉडल से काफी एडवांस हो गया है। इस फोन में 4एनएम तकनीक पर काम करने वाला Mediatek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया है। फोन कलर ओएस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलते हैं। इसका स्टोरेज टाइप UFS 4.0 है।

फीचर्स Oppo Find N3 Flip
डिस्प्ले6.8 इंच LTPO AMOLED, कवर डिस्प्ले 3.26 AMOLED,1600 निट्स ब्राइटनेस
ऑपरेटिंगएंड्रॉइड 13
प्रोसेसरMediatek Dimensity 9200
स्टोरेज256 जीबी और 512 जीबी
मेन कैमरा50MP+32MP(टेलीफोटो)+48MP (अल्ट्रावइड)
सेल्फी कैमरा32 मेगापिक्सल HDR, panorama फीचर के साथ
बैटरी4300 एमएएच, 43 वॉट चार्जिंग के साथ
सिमडुअल सिम

Samsung Galaxy Z Fold5 के स्पेक्स

सैमसंग फोल्डेबल फोन में Qualcomm SM8550-AC स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाता है लेकिन इनमें एक समानता है ये प्रोसेसर भी 4 एनएम तकनीक पर काम करता है। इसमें Adreno 740 ग्राफिक्स कार्ड और डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के मकसद से गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया जाता है। इसे IPX8 रेटिंग दी गई है जो कि पानी से फोन को प्रतिरोधक बनाती है। ध्यान रहे ये सिर्फ वॉटर रेटिंग है धूल या मिट्टी में जाने पर ये रेटिंग काम नहीं करती है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ तीन स्टोरेज (256GB,512GB, 1TB 12GB) वेरिएंट मिलते हैं।

फीचर्स Samsung Galaxy Z Fold5
प्रोसेसरQualcomm SM8550-AC 8 Gen 2 4एनएम पर काम करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 13
डिस्प्ले7.6 इंच डायनामिक 2X, कवर डिस्प्ले 6.2 इंंच
रियर कैमरा50MP+10MP+12MP
फ्रंट कैमरा10MP का मिलता है।
बैटरी4400 एमएएच, 25 वॉट चार्जिंग के साथ
स्टोरेज256GB,512GB, 1TB 12GB
AnTuTu स्कोर1250358

प्राइस में कितना फर्क हैं?

Oppo ने फ्लिप फोन को 94999 रुपये में लॉन्च किया है। यह हैंडसेट 22 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है हालांकि इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। जबकि इसके प्रतिद्वंदी के तौर पर आने वाले सैमसंग के इस फोन की कीमत 164999 रुपये है। बता दें, ये प्राइस अमेजन के अनुसार बताया गया है।

यहां फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन किया गया है। किसी भी फोन का चुनाव करने से पहले पसंद का ख्याल रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here