मंगलवार, मई 21, 2024
होमटेकApple Smart Watch के पसीने छुड़ाने वाली Samsung की इस क्यूट घड़ी...

Apple Smart Watch के पसीने छुड़ाने वाली Samsung की इस क्यूट घड़ी को मात्र 1000 रूपए में खरीदने की मची लूट

Date:

Related stories

SAMSUNG Watch 4:दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी SAMSUNG देश और दुनिया में अपने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक सामानों को लॉन्च करती रहती है। SAMSUNG का स्मार्ट फोन हो या फिर स्मार्ट टीवी यूजर्स को खूब पसंद आता है। ऐसे में यूजर्स SAMSUNG की स्मार्ट वॉच को भी काफी पसंद करते हैं। टेक मार्केट में वैसे तो सबसे बड़ी कंपनी Apple को माना जाता है। लेकिन इसको टक्कर देने वाली सिर्फ SAMSUNG कंपनी को ही माना जाता है। अगर आप भी SAMSUNG की स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत होने का कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है।

30 हजार की घड़ी 1 हजार में खरीदें

क्योंकि flipkart SAMSUNG Watch 4, 44mmSuper AMOLED bluetooth calling function & body composition tracking  (Black Strap, Free Size)#JustHere hj 60 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। जिसके बाद ये 29999 रूपए की घड़ी आपको मात्र 10999 रूपए में मिलेगी। आधी से भी कम कीमत में आप इस शानदार घड़ी को घर ला सकते हैं। इसके साथ ही  Flipkart Axis Bank Card से पैमेंट करके आप 5 फीसदी की भी बचत कर सकते हैं। 1,000 रूपए के डाउन पैमेंट पर भी आप इसे घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ इंटरस्ट देना पड़ेगा।

Also Read- DELHI: GPS और CCTV जैसी सुविधाओं के साथ सड़कों पर उतरी 50 नई इलेक्ट्रिक बसें, CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

SAMSUNG Watch 4, 44mmSuper AMOLED bluetooth calling function & body composition tracking  (Black Strap, Free Size) के फीचर्स

बॉक्स
Galaxy Watch, Watch strap, Wireless charger, Quick start quide
डायल कलर
Customisable
सेंसर
Bioelectrical Impedance Analysis Sensor, Geomagnetic Sensor, Optical Heart Rate Sensor, Electrical Heart Sensor, Accelerometer, Barometer, Gyro Sensor, Light Sensor
सेफ्टीवॉटप्रूफ
चार्जरWireless Charger
डिस्काउंट
Super AMOLE
स्मार्ट फीचर्सAnswer calls, Dismiss alerts & calls, Quick launch
वारंटी1 साल

SAMSUNG Watch 4 में क्या है खास?

SAMSUNG Watch 4 में आपको कई बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं। जिससे आप कॉल उठाने से लेकर म्यूजिक सुनना और टीवी कंट्रोल जैसे काम कर सकते हैं। ये घड़ी एप्पल की स्मार्ट वॉच को सीधे टक्कर देती है। अगर आप किसी सस्ती और अच्छी स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

Also Read- COMPUTER SYNDROME: घंटों स्क्रीन टाइम से पड़ता है आंखों पर गहरा असर, लैपटॉप पर काम करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories