गुरूवार, मई 9, 2024
होमटेकVivo S17 Series में रंग बदलने वाले बैक पैनल के साथ मिल...

Vivo S17 Series में रंग बदलने वाले बैक पैनल के साथ मिल सकता है दमदार प्रोसेसर, जानें किन फीचर्स से ढाएगा कहर

Date:

Related stories

Vivo S17 और Vivo S17 Pro में से किसकी बैटरी और कैमरा है ज्यादा धाकड़, यहां देखें पूरा कंपैरिजन

Vivo अपनी नई सीरीज S17 को चीन में जल्द लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के दो स्मार्टपोन्स का हम कंपैरिजन करने जा रहे हैं। इनमें Vivo S17 और Vivo S17 Pro शामिल हैं। आइए जानते हैं इनकी खासियतों के बारे में।

मार्केट पर राज करने जल्द आ रही Vivo S17 सीरीज, 12GB रैम के साथ मिल सकता है OIS कैमरा

Vivo S17: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही अपनी नई सीरीज को पेश कर सकती है। Vivo S17 सीरीज के फीचर्स लीक हुए हैं। जानिए क्या है इसकी खूबियां।

Vivo S17 Series: चीनी टेक कंपनी Vivo जल्द ही चीनी टेक मार्केट में अपनी आने वाली सीरीज Vivo S17 को लॉन्च करने वाली है। यह अपकमिंग सीरीज मिड रेंज सीरीज हो सकती है। कंपनी इसे मई के महीने में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस सीरीज में Vivo S17, Vivo S17e और Vivo S17 Pro को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारियां लीक हुई हैं। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में भारत और ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज को रीब्रांडिंग के तौर पर उतारा जा सकता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी लीक हो रही डिटेल्स बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि Vivo S17 और Vivo S17 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G या Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं Vivo S17e में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो इस सीरीज के डिवाइसेज चीनी डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी BOE के होंगे। इनमें OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इन सभी स्मार्टफोन्स में Curved OLED पैनल दिया जा सकता है। Vivo S17 और Vivo S17 Pro के बैक में Sony IMX766V का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट कर सकता है। यह Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।

कैसा होगा कैमरा

इस सीरीज में टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सल का हो सकता है। इस सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसके साथ कलर चेंजिंग पैनल और LED फ्लैश मिल सकता है। इस सीरीज में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Skoda Slavia और Kushaq स्पेशल Edition में हुई लॉन्च, खासियतें देख खुल जाएंगी आंखें

Latest stories