Archita Phukan : सोमवार से ही गूगल पर Archita Phukan Viral Video Original ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि, असम की मॉडल और Social Media Influencers अर्चिता फुकन इतना ट्रेंड क्यों कर रही हैं? इसकी वजह है उनका आपत्तिजनक वीडियो और पॉर्न स्टार्स के साथ कुछ फोटोज। अर्चिता फुकन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी 6 लाख से ज्यादा फैंन फॉलोविंग हैं लेकिन, अब वो मीडिया और सोशल मीडिया पर खबरों के रुप में चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। इस बीच अर्चिता फुकन का एक पुराना पोस्ट वायरल होने लगा जिसमें वो बता रही थीं, किस तरह से वो जिस्मफरोशी के धंधे में फंस गई थीं। यहां से निकलने में उन्हें 6 साल लग गए और इसके लिए 25 लाख की कीमत चुकानी पड़ी।
Archita Phukan की जिंदगी की हकीकत हिला देगी
Archita Phukan ने अपनी जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन साल 2023 में वो उस वक्त चर्चाओं में आयी। जब उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि, वो प्रॉस्टिट्यूशन के धंधे में फंस गई थी। यहां से निकलने के लिए उन्होंने काफी कुछ झेला और सहा है। अर्चिता फुकन ने बताया था कि, 25 लाख रुपए देकर उन्होंने अपनी आजादी खरीदी थी। ये पूरे 6 साल तक उनके साथ चलता रहा था।फिलहाल अब वो 25 लाख रुपए देकर इस दलदल से बाहर आ चुकी हैं।
Babydoll Archi के Archita Phukan Viral Video Original को सर्च कर रहे लोग
अर्चिता फुकन का Babydoll Archi नाम से अकाउंट हैं। यहां पर वो अपनी फोटो और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं। अर्चिता फुकन Assam influencer हैं, जो कि इन दिनों ‘Dame Un Grrr’ Reel की वजह से चर्चाओं में हैं। अर्चिता फुकन ने अपना एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद वो चर्चाओं में आ गई और यूजर्स Archita Phukan Viral Video Original की-वर्ड को Google पर सर्च करने लगे। तभी से अर्चिता फुकन गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं।