Bareilly Viral Video: इंसान के लालच की कोई सीमा नहीं है. यह बात तो सभी जानते भी हैं और मानते भी हैं. लेकिन उसके बाद भी कुछ ऐसे लालची लोग हैं जो कि इस के लिए समाज में ऐसी हरकत कर जाते हैं. जिसे देखकर अफसोस के साथ गुस्सा आता है. Social Media पर एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह दहेज न मिलने से इतना ज्यादा गुस्सा हुआ कि , मेहमानों के सामने कोहराम काटने लग जाता है. उसने गले में पड़ी मालाओं को तोड़ दिया और रस्म छोड़कर भाग गया. ये घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की है.
दहेज ना मिलने से पगलाया दूल्हा
दरअसल, शादी में दूल्हे को दहेज नहीं मिला था जिसकी वजह से उसने जमकर तांडव किया. उसने मेहमानों के सामने जमकर लड़की वालों को बेइज्जत की.
Watch Video
इसके साथ ही अपने घर वालों से भी भिड़ता हुआ दिख रहा है. इस Bareilly Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. वीडियो कब का है इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हा रस्मों के बीच अचानक से गुस्से से आ जाता है और बोलता है मुझे शादी नहीं करनी है. इस दौरान कुछ महिलाएं उसे रोकते हैं लेकिन वह नहीं रुकता है वह बिल्कुल बच्चों की तरह जिद करना शुरू कर देता है. वीडियो के अंत में वह रस्मों को छोड़कर भाग जाता है.
Bareilly Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा
इस बरेली वायरल वीडियो को एक्स पर 11 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर कुछ ही देर में 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को देखकर यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है. एक यूजर लिखता है, “भिखमंगे लोग हैं”. दूसरा लिखता है, “अच्छा हुआ लड़की बच गई”. तीसरा लिखता है, “भिखारी कहीं का, दूसरे के पैसों से खरीदी गई बुलेट चलायेगा। भिखमंगा कटोरा लेकर रोड पर बैठ जाता, शादी के मंडप में क्यूं बैठा है?”