Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में कब कौन वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है? यहां रातों-रात लोग स्टार बन जाते हैं। इन आंटी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर एक हरी साड़ी पहनी आंटी का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इस Video में आंटी Bhopjpuri Song पर बेहद शानदार डांस कर रही हैं। आंटी ने भाभियों और लड़कियों को अपने झन्नाटेदार डांस से पीछे छोड़ दिया है। यूजर्स आंटी के डांस और ठुमकों को देख बोल रहे हैं , ‘उम्र तो सिर्फ नंबर है’। इस वीडियो ने Instagram Account को हिला कर रख दिया है।
Bhojpuri Song में आंटी ने किया नशीला डांस
आंटी के द्वारा भोजपुरी सॉन्ग पर डांस करने का ये Viral Video sangeeta_mishra05 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक साथ कई सारी महिलाएं बैठी हुई हैं। इस दौरान हरी साड़ी वाली आंटी Bhojpuri Song पर ऐसे ठुमके लगा रही, जिसे देख वहां पर बैठी सभी महिलाएं काफी एंजोए कर रही हैं। आंटी का एक-एक ठुमका बेहद शानदार है। इस Dance Video से नजर हटाना मुश्किल हो गया है। यही वजह है कि, आंटी के सेक्सी डांस पर यूजर्स की नजर अटक गई है। वाकई में महिला ने अपने खूबसूरत डांस से लड़कियों और भाभियों को फेल कर दिया है।
Viral Video पर यूजर्स लुटा रहे खूब पसंद
भोजपुरी सॉन्ग पर आंटी के इस Dance Video को इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 26 लाख 62 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर ने लिखता है, ‘आंटी ने शानदार कमबैक किया’। दूसरा लिखता है कि, ‘WOW आग लगा दी’। तीसरा लिखता है कि, ‘लिखकर देता हूं कि इससे बेस्ट कुछ भी नहीं।’ आंटी के डांस पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।