Viral Video: फनी वीडियो देखने का नशा यूजर्स के बीच एक अलग ही लेवल का होता है और यही वजह है कि वीडियो अगर सामने दिख जाए तो इसे लोग शेयर भी करते हैं। कंटेंट क्रिएटर ये वीडियो सिर्फ लोगों को फन करवाने के लिए बनाते हैं। ऐसे में एक और वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसे देखने के बाद हंसी के ठहाके नहीं रुकने वाले हैं। वायरल वीडियो की बात करें तो यहां एक बेटी परीक्षा देकर वापस आती है। ऐसे में उसका पिता सिर्फ यह पूछता है कि पेपर कैसा गया तेरा लेकिन इसका जवाब बेटी जिस तरह से देती है उसने उसके पिता के सिर को घुमा दिया।
Viral Video में सवालों के जवाब को लेकर बेटी ने पिता का घुमाया माथा
वायरल वीडियो में पिता मोबाइल चला रहा होता है। बेटी मुंह बनाकर घर में घुसती है ऐसे में पिता पूछता है, “पेपर कैसा गया तेरा।” इतना सुनते ही बेटी ने जो कहा वह आपके दिमाग को हिला देगा। वह कहती है क्या बताऊं पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था चौथा भूल गई और पांचवा मुझे नजर नहीं आया। इतना सुनते ही बेचारे पिता का रिएक्शन देखकर आप हंस पड़ेंगे क्योंकि उसका दिमाग तो दूसरे सवाल पर अटक गया जिसका जिक्र ही बेटी नहीं की।
वायरल वीडियो को अंत तक देख बाप बेटे पर यूजर्स ने लिए मजे
वहीं बेटी की बातों को सुनने के बाद पिता दूसरे सवाल का जिक्र करता है तो बेटी का जवाब उसे निश्चित तौर पर जबरदस्त झटका देता है। वह अपना ही सिर पकड़ने के लिए मजबूर हो जाता है। इस दौरान बेटी कहती है बस वही तो गलत हो गया। ऐसे में पिता कुछ बोल ही नहीं पाता है। ‘पेपर तेरा कैसा गया’ इस सवाल का जवाब उसे जिस अंदाज में मिलता है वह देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। यूजर्स का कहना है कि “गलत सवाल पूछ लिया पापा की परी से’। एक ने कहा, “क्या करूं मैं इसका।” 28 जून को शेयर किए गए ketu.dada.official इंस्टाग्राम से वीडियो को 17000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






