Gehlot on Shekhawat: ‘संजीवनी मामले में शेखावत का अपराध सिद्ध, लोगों को गुमराह करने की कर रहे कोशिश’
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी घोटाले में आरोपी ठहरा दिया है।सीएम गहलोत ने लिखा कि SOG जांच में संजीवनी घोटाले में गिरफ्तार अभियुक्तों की तरह ही शेखावत का भीअपराध सिद्ध हो चुका है। वो लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि संजीवनी मामले में अभियुक्तों की जिन धाराओं में गिरफ्तारी हुई है, उन्हीं धाराओं में उन पर भी अपराध सिद्ध हो चुका है।