2026 Maruti Suzuki Swift Hybrid: बीता साल कार बाजार के लिए काफी अच्छा रहा। वाहन कंपनी मारुति सुजुकी ने अच्छी संख्या में अपनी गाड़ियों की सेल की। ऐसे में अब कार मेकर अपनी कारों की बिक्री को और अधिक बढ़ाना चाहती है। इसी कड़ी में कंपनी जल्द ही 2026 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड कार को मार्केट में उतार सकती है। इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपनी आगामी हैचबैक कार को किफाएती दाम में लाने की योजना बना रही है। ताकि कम इनकम वाले लोग भी कार खरीदने का सपना पूरा कर सके।
2026 Maruti Suzuki Swift Hybrid जल्द ले सकती है एंट्री
लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो दावा किया गया है कि 2026 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड को मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
2026 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड की अनुमानित कीमत
वहीं, इंटरनेट पर काफी यूजर्स अपकमिंग 2026 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड कार की संभावित प्राइस को खोज रहे हैं। ऐसे में कई सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि कार कंपनी इसका दाम अफोर्डेबल रेंज में तय कर सकती है। लीक्स के मुताबिक, इसका प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू हो सकता है।
फ्रंट डिजाइन होगा बेहद लुभावना, फीचर्स मचाएंगे शोर
उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी 2026 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड कार में एकदम नया लुक देखने को मिल सकता है। लीक्स में बताया जा रहा है कि इसके फ्रंट में आकर्षक ग्रिल, नए डिजाइन की एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी फॉगलैंप आने का अनुमान है। साथ ही 17 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स आ सकते हैं। गाड़ी के रियर में स्पॉइलर और एलईडी टेललैंप मिल सकते हैं।
वहीं, कार के भीतर ड्यूल टोन की कलर थीम, नए डिजाइन का डैशबोर्ड और शानदार अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है। साथ ही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, एबियंट लाइटिंग, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पावर टेलगेट की सुविधा मिलने की आशंका जताई जा रही है।
| स्पेक्स | 2026 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड की लीक डिटेल्स |
| इंजन | 1.5 लीटर पेट्रोल- इलेक्ट्रिक मोटर |
| पावर | 89bhp |
| टॉर्क | 118Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल |
| माइलेज | 30kmpl |
सेफ्टी और परफॉर्मेंस में भी उड़ाएगी गर्दा
कुछ अन्य लीक्स में बताया गया है कि 2026 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड कार में सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसमें 6 एयरबैग्स, चाइल्ड सेफ्टी, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स आ सकते हैं। इसके अलावा, इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल सकता है। कंपनी इसमें दमदार इलेक्ट्रिक मोटर शामिल सकती है। ऐसे में यह गाड़ी बढ़िया पावर जेनरेट कर सकती है। साथ ही इसकी माइलेज 30kmpl से ऊपर रहने की संभावना है। फिलहाल यह जानकारी अटकलों पर आधारित है। कार कंपनी ने अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।






