शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमऑटो4 सेकंड में 40km की स्पीड पर तूफानी रफ्तार से ऑटो मार्केट...

4 सेकंड में 40km की स्पीड पर तूफानी रफ्तार से ऑटो मार्केट में खलबली मचाने आ गया Primus Electric Scooter , Ola को देगा टक्कर

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Primus Electric Scooter: एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने ऑटो एक्सपो 2023 में प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। वहीं इसके अलावा ग्रीव्स इलेक्ट्रिक एम्पीयर कंपनी के NXG और NXU 2 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी शोकेस किया है। मीडिया में जारी रिपोर्टों के अनुसार एम्पीयर प्राइमस एक हाई-स्पीड बी2सी ई-स्कूटर बताया जा रहा है। यह स्‍कूटर यूथ को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने लॉन्च किया है। वहीं एम्पीयर प्राइमस की टॉप स्पीड 77 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देता है। वहीं यह स्कूटर महज 4 सेकंड में 40 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ लेता है। तो आइये जानते हैं इस स्कूटर की खासियत के बारे में। इसका मुकाबला ओला से है

ये भी पढ़ें: OPPO RENO 9 5G VS OPPO RENO 10 5G: किस में है दमदार प्रोसेसर और कैमरा, आपको कौन सा SMARTPHONE खरीदना चाहिए

Primus Electric स्कूटर की स्पेसिफिकेशन

Battery 3kWh LFP
Battery Range 107
Motor 4kW motor
Top Speed 77
Manufacturer Company Greaves Electric
Scooter Company Ampere
Scooter Type Electric
Price as Company 79000-90000 Excpected.

Primus Electric स्कूटर की अन्य खासियत

प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार प्रकार के राइडिंग मोड कंपनी ने दिये हैं। ये रिवर्स, सिटी, पावर और इको मोड के नाम से दिये गए हैं। वहीं इसके साथ ही इसमेंम स्कूटर को फोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ और नेविगेशन भी कंपनी ने दिया है।  यह स्कूटर चार रंग के ऑप्शन रॉयल ऑरेंज, हिमालयन वाइट, बक ब्लैक कलर्स और हैवलॉक ब्लू में आता है। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 79000 रुपये से 90000 रुपये के बीच हो सकती है।

NXG और NXU 2 स्कूटर के बारे में

एम्पीयर कंपनी का एनएक्सजी (Ampere NXG) स्कूटर एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट स्कूटर है, जबकि एम्पीयर एनएक्सयू (Ampere NXU)  दूसरा कनेक्टेड स्कूटर बताया जा रहा है। एनएक्सयू स्कूटर को घरेलू काम के उपयोग के अनुसार बनाया जाएगा। इन दोनों स्कूटर की ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं। आने वाले दिनों में इन स्कूटर की अन्य जानकारियां भी सामने आ सकती हैं। एम्पीयर कंपनी भारतीय मार्केट के हिसाब से कई तरह की योजनाओं पर भी काम कर रही है।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories