मंगलवार, मई 14, 2024
होमऑटोHonda City vs Skoda Slavia में से किस सेडान में दिए गए...

Honda City vs Skoda Slavia में से किस सेडान में दिए गए हैं एक्साइटिंग फीचर्स, खरीदने से पहले जानना है जरूरी

Date:

Related stories

Honda City vs Skoda Slavia: देश की कार इंडस्ट्री में एसयूवी की धूम के बीच सेडान कारों का जलवा और क्लास ही अलग है। सेडान सेगमेंट की कारों में भी काफी प्रीमियम फीचर्स दिए जाते हैं। अगर आप इस बात से सहमत है तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। दरअसल हम इस खबर में दो सेडान कारों होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया (Honda City vs Skoda Slavia) में एक आसान कंपेरिजन करेंगे। शायद आपको थोड़ी मदद मिल जाए तो चलिए जानते हैं क्या है अंतर।

Honda City

जापानी कार कंपनी होंडा की इंडियन मार्केट में काफी बड़ी हिस्सेदारी है। होंडा सिटी एक शानदार सेडान कार है। ये कार देश की सबसे अधिक मशहूर सेडान कारों में से एक है। इस कार के चार वेरिएंट SV, V, VX, and ZX है। इस कार में ट्विक्ड फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है। एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, फॉग लाइट, शार्क फिन एंटीना, फ्रंट डोर माउंटेड मिलते हैं।

फीचर्सHonda City
इंजन1.5 लीटर
पावर119bhp 
टॉर्क145Nm 
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल
माइलेज18-27KM

इसके इंटीरियर में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, रेन सेंसर वाइपर्स, नई केबिन थीम, 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरुफ और एबियंट लाइटिंग मिलती है। इस सेडान में एडीएस फीचर भी दिया गया है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 11.60 लाख रुपये से लेकर 16.08 लाख रुपये है।

Skoda Slavia

ऑटो मार्केट की मशहूर कंपनी स्कोडा की पॉपुलर सेडान स्लाविया एक दमदार कार है। इस कार में एलईडी हैडलैंप्स, सिग्नेचर hexagonal शेप्ड स्टाइल में फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसमें 16 इंच के अल़ॉय व्हील्स के साथ क्रॉम बॉर्डर दिया गया है। इस सेडान में ड्यूल टोन केबिन थीम और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स दिए गए हैं।

फीचर्सSkoda Slavia
इंजन1 लीटर
पावर114bhp 
टॉर्क178Nm 
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल
माइलेज18-20KM

इस कार में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और वॉयरलैस चार्जिंग का फीचर मिलता है। ये सेडान पांच वेरिएंट Active, Ambition, Onyx, Ambition Classic और Style मॉडलों के साथ आती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 11.39 लाख से लेकर 18.68 लाख रुपये है।

इस खबर में दी गई जानकारी केवल बताने के लिए दिए गए हैं। किसी भी कार को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories