Monday, May 19, 2025
HomeऑटोKeyway ने K300N और K300R बाइक्स की कीमतों में की भारी कटौती,...

Keyway ने K300N और K300R बाइक्स की कीमतों में की भारी कटौती, पहले से कम दाम में खरीद सकते हैं स्पोर्ट्स बाइक

Date:

Related stories

Keyway K300N and K300R: देश की अधिकतर वाहन कंपनियां अपने वाहनों के दाम में इजाफा कर रही है। वहीं, एक कंपनी ऐसी है, जो अपने वाहनों की कीमतों में कमी कर रही है। जी हां, कीवे मोटरसाइकिल कंपनी ने अपनी दो मशहूर कंपनियों के दामों में भारी कमी की है। ऐसे में अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है।

K300N और K300R बाइक हुई सस्ती

कीवे ने अपनी Keyway K300N और Keyway K300R बाइक की कीमतों में 54000 रुपये तक की कमी की है। आपको बता दें कि कंपनी ने दोनों ही बाइक को एक ही वेरिएंट में पेश किया था।  Keyway K300N एक स्ट्रीट नेक्ड बाइक है और Keyway K300R एक फुल स्पोर्ट्स बाइक है। कंपनी ने Keyway K300N की कीमत में 30000 रुपये की कटौती की है। इसके बाद इसकी कीमत 2.85 लाख से कम होकर 2.55 लाख रुपये रह गई है। वहीं, Keyway K300N की कीमत 54000 रुपये कम की गई है। इसकी कीमत 2.99-3.19 लाख रुपये से घटकर 2.65 लाख रुपये रह गई है।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Keyway K300N के फीचर्स

मॉडलKeyway K300N
इंजन292.4cc
ताकत27.88bhp
टॉर्क25nm
माइलेज31.90km

 

कीवे की इस बाइक में 292.4cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये बाइक 27.88bhp की ताकत और 25nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 31.90km की माइलेज मिलती है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें सिंगल चैन एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Keyway K300R के फीचर्स

कीवे की इस बाइक में 292.4cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये बाइक 27.88bhp की ताकत और 25nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 32.30km की माइलेज मिलती है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ एबीएस तकनीक दी गई है। इसमें भी 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

मॉडलKeyway K300R
इंजन292.4cc
ताकत27.88bhp
टॉर्क25nm
माइलेज32.30km

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories