Monday, May 19, 2025
HomeऑटोKia Carens Facelift: लुभावने एक्सटीरियर के साथ होश उड़ा सकते हैं ADAS...

Kia Carens Facelift: लुभावने एक्सटीरियर के साथ होश उड़ा सकते हैं ADAS फीचर्स, त्योहारी सीजन से पहले मार्केट में मचाएगी धूम!

Date:

Related stories

Kia Carens Facelift: एसयूवी कार मार्केट में किआ सिरोस की चर्चा के बीच किआ मोटर्स की नई एसयूवी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके बाद कार बाजार में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि किआ इंडिया इस साल त्योहारी सीजन से पहले इस अपकमिंग गाड़ी को मार्केट में उतार सकती है। इंटरनेट पर बहुत सारे लोग Kia Carens Facelift 2025 Price खोज रहे हैं। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट 2025 की कीमत को लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है।

Kia Carens Facelift को यूनिक बना सकता है लुभावना एक्सटीरियर

मीडिया रिपोर्ट्स में स्पाई शॉट्स के आधार पर दावा किया जा रहा है कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट एसयूवी में लुभावना एक्सटीरियर देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डिजाइन में काफी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। नए लुक के साथ एलईडी हैडलैंप कलस्टर, स्लीक एलईडी लाइटबार, नई डिजाइन के साथ ग्रिल, सी शेप एलईडी टेललाइट्स और ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है।

उधर, एसयूवी के इंटीरियर में 12.3 इंच के ड्यूल स्क्रीन सेटअप मिल सकता है। गाड़ी में ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर तथा पैनॉरमिक सनरुफ की सुविधा दी जा सकती है। Kia Carens Facelift 2025 Price 15 लाख रुपये से कम रह सकती है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट 2025 की कीमत 12 लाख रुपये एक्सशोरूम होने की संभावना है।

स्पेक्सकिआ कैरेंस फेसलिफ्ट की संभावित डिटेल
इंजन1.5 लीटर
पावर115bhp
टॉर्क144nm
ट्रांसमिशनमैन्युअल-ऑटोमैटिक

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट एसयूवी में धूम मचा सकते हैं ये ADAS फीचर्स

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Kia Carens Facelift एसयूवी में कमाल के ADAS फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टीपीएमएस, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, लेन कीप असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स का लाभ मिल सकता है।

ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। 1.5 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर के साथ आ सकता है। यह 115bhp की ताकत और 144nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। वहीं, 1.5 लीटर का डीजल इंजन 116bhp की पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों में मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की आशंका जताई जा रही है।

Kia Carens Facelift 2025 Price कई गाड़ियों की परेशानी बढ़ा सकती है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट 2025 की कीमत 20 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जा सकती है। किआ की अपकमिंग गाड़ी का मुकाबला Maruti Invicto, Innova Crysta, Toyota Innova Hycross, Maruti XL 6, Toyota Rumion, Maruti Ertiga जैसी कारों से होने की संभावना है। अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories