शुक्रवार, मई 31, 2024
होमऑटोMahindra Thar vs Tata Harrier: किस कार में मिलेगी बेहतर माइलेज, खरीदने...

Mahindra Thar vs Tata Harrier: किस कार में मिलेगी बेहतर माइलेज, खरीदने से पहले एक बार इस बड़े अंतर को जान लें

Date:

Related stories

Mahindra Thar vs Tata Harrier: देश के ऑटो सेक्टर में एक से बढ़कर एक नई कार धांसू एंट्री लेने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आप किसी धमाकेदार कार को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी शानदार रहने वाला है। हम इस खबर में दो कारों Mahindra Thar vs Tata Harrier में अंतर करेंगे। इससे आपको काफी फायदा हो सकता है।

Mahindra Thar

महिंद्रा कंपनी की थार 4WD तकनीक के साथ आती है। इस कार में फॉग लैंप्स, रियर ड्रैमिस्टर, टायर प्रेशरिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, वॉयस कमांड, रियर पार्किंग सेंसर, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, टिल्ट एडजेस्टमेंट पावर स्टीयरिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा थार में 1497cc के 4 सिलेंडर के साथ इंजन दिया गया है। 4 सीटर वाली इस गाड़ी में 130bhp की ताकत और 300nm का टॉर्क मिलता है। इस कार में 15.2km का माइलेज मिलता है। ये कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपये से लेकर 16.78 लाख रुपये है।

फीचर्सMahindra Thar
इंजन1497cc
ताकत 130bhp
टॉर्क 300nm
माइलेज 15.2km

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Kabira Mobility KM5000 में मिलेगी चीते की स्पीड और 344KM की रेंज, जानें कीमत

Tata Harrier

टाटा मोटर्स की Tata Harrier एक शानदार एसयूवी कार है। इस कार में प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, डबल एयरबैग्स, ऑल पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, एक से अधिक ड्राइव मोड, पावर्ड ड़्राइवर्स सीट, 200 से अधिक वॉयस कमांड, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ADAS, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, 9 जेबीएल स्पीकर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स पार्किंग ब्रेक और स्टीयरिंग व्हील्स विद कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्सTata Harrier
इंजन 1956cc
ताकत 167.67bhp
टॉर्क 350nm
माइलेज 14.6 से 16.35km

इस कार में 1956cc का इंजन दिया गया है। 167.67bhp की ताकत और 350nm का टॉर्क दिया गया है। इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। 5 सीटर इस कार में 14.6 से लेकर 16.35km की माइलेज मिलती है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 15.0 लाख से लेकर 24.7 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2023: Realme 43 inch Smart TV पर 23900 की भारी बचत, लिमिटेड ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories