गुरूवार, मई 2, 2024
होमऑटो10 लाख से कम में Maruti Brezza या Tata Punch किसे खरीदना...

10 लाख से कम में Maruti Brezza या Tata Punch किसे खरीदना है समझदारी? यहां जानें अंतर

Date:

Related stories

Maruti Brezza vs Tata Punch: अगर आप कोई अच्छी कार खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट 10 लाख है या फिर इससे कम है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि कम बजट में भी आप बेहतरी कारों को खरीद सकते हैं। आज हम ऐसी ही दो बेहतरीन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी पिछले काफी समय से डिमांड बढ़ी हुई है। सड़कों पर आपको Maruti Brezza और Tata Punch जैसी दो शानदार गाड़ियों दौड़ती हुई दिख जाएंगी। ये दोनों ही गाड़ियां टाटा और मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं। आज हम आपको इन दोनों कारों के अंतर और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा ।

Maruti Brezza के फीचर्स

फीचरTata Punch
कीमत8.34 से लेकर 14.14 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है।
माइलेज19.05 से लेकर 25.51 kmpl तक का माइलेज देती है।
वेरियंट15 वेरियंट में उपलब्ध है।
इंजन1462 cc का इंजन मिलता है।
फ्यूल वेरियंटPetrol & CNG फ्यूल में उपलब्ध है।
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
सीट5 Seater कार है।
अन्य फीचरFast charging USB -Type A ,Suzuki Connect, Steering adjust – tilt and telescopic, Engine push start/stop button, ,Ambient interior lights, Sunroof, Head up display,360 degree camera Height adjustable front seat belts,Auto Day-Night rear view mirror, ARKAMYS Surround Sense System with wireless Android Auto Apple CarPlay, Onboard voice assistant, Alloy wheels, Wireless charging, Auto headlamps जैसे खास फीचर्स मिलते हैं।

Tata Punch के फीचर्स

फीचरTata Punch
कीमत6.13 से लेकर 10.20 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत है।
वेरियंट26 वेरियंट में है।
माइलेज18.8 to 26.99 kmpl का माइलेज मिलता है।
इंजन1199 cc का इंजन दिया गया है।
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिलती है।
फ्यूल वेरियंटPetrol & CNG फ्यूल वेरियंट है।
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
सीट5 Seater कार है।
अन्य फीचर्सRain sensing wipers, Auto headlamps, Cooled glovebox, Climate control, Puddle lamps,Cruise control LED tail lamps, Power mirrors, Projector headlamps, Roof rails, Button start, Reverse camera, 7.0-inch Harman infotainment system, LED DRLs, 16-inch diamond cut wheels, Auto headlamps जैसे खास फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Brezza और Tata Punch दोनों ही बेहतरीन गाड़ियां है, जो कि, शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं। आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories