गुरूवार, मई 16, 2024
होमऑटोभारत में लॉन्च हुई सुपर कार Maserati MC20 , पलक झपकते हो...

भारत में लॉन्च हुई सुपर कार Maserati MC20 , पलक झपकते हो जाती है गायब

Date:

Related stories

Maserati MC20 Car: अगर आपका सपना किसी सुपर कार को खरीदने का है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। आज हम आपको भारत में लॉन्च हुई एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो पलक झपकते ही लापता हो जाती है। भारत में मोस्ट अवेटेड कार Maserati MC20  को लॉन्च कर दिया गया है। Maserati (मासेराती) ने सबसे पहले MC20 सुपरकार को साल 2020 में ग्लोबली लॉन्च किया था। जिस पर ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला था। अब साल 2023 में भारत में इस शानदार कार को उतारा गया है। इसकी कीमत 3.69 करोड़ रुपये है।

Maserati MC20 Car के फीचर्स

फीचर्स Maserati MC20 Car:
कीमत 3.69 करोड़ एक्स-शोरूम
पावर और टार्क 630 बीएचपी और 730 एनएम का टॉर्क जनरेट
इंजन 3.0-लीटर V6 इंजन
ट्रांसमिशन 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
मोड 4
स्पीड 2.9 सेकंड के अंदर 0-100 किमी प्रति घंटे
टॉप स्पीड टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटे
मुकाबला orsche 911 Turbo S, Lamborghini Huracan और Ferrari 296 GTB
डिजाइन एयरोडायनामिक डिजाइन
टायर फ्रंट ग्रिल और ब्लैक अलॉय व्हील्स

 

Maserati MC20 Car की खाखिसत

ये कार MC20 को MC12 का वर्जन बताया जा रहा है। ये एक लग्जरी कार है। इसके इंजन पर अगर नजर डालें तो ये  8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है। इसकी स्पीड पर नजर डालें तो ये 2.9 सेकंड के अंदर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसकी खासियत पर अगर नजर डालें तो ये 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जीरो पर आकर मात्र 33 मीटर से कम दूरी पर रोका जा सकता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories