Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोMost Powerful Engine Cars in India: 300bhp से ज्यादा की पावर के...

Most Powerful Engine Cars in India: 300bhp से ज्यादा की पावर के साथ आती हैं ये SUV कारें, देखकर मचल जाएगा किसी का भी मन!

Date:

Related stories

Most Powerful Engine Cars in India: देश की ऑटो मार्केट में इस वक्त एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप अपनी छोटी कार से परेशान हो गए हैं या फिर नई बड़ी गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए। दरअसल, हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं उन कारों के बारे में, जो कि 300bhp से अधिक की पावर देती है। साथ ही कार का लुक और फीचर्स भी धांसू हैं।

Audi Q8

इस लिस्ट में पहला नाम आता है Audi Q8, ये एक बेहतरीन लग्जरी कार है। 5 सीटर लग्जरी कार में 2995cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 335bhp की ताकत और 500nm का टॉर्क दिया गया है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.07 करोड़ है।

मॉडलAudi Q8
इंजन2995cc
ताकत335bhp
टॉर्क500nm

Mercedes-Benz GLS

मर्सिडीज बेंज जीएलएस में 2925cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। ये लग्जरी कार भी ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 326bhp का ताकत और 238km की टॉप स्पीड दी गई है। ये कार 500nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.21 करोड़ है।

मॉडलMercedes-Benz GLS
इंजन2925cc
ताकत326bhp
टॉर्क500nm

ये भी पढ़ें: Ambani से लेकर Dhoni पर चढ़ा Electric Car का खूमार, जानें किन फीचर्स के हैं दीवानें

Land Rover Discovery

दुनिया का मशहूर लग्जरी कार ब्रांड लैंड रोवर की एक की एक दमदार कार डिस्कवरी भी इस लिस्ट में आती है। Land Rover Discovery में 1997cc का इंजन मिलता है। ये कार 296bhp की पावर के साथ 400nm का टॉर्क पैदा करती है। इस कार की टॉप स्पीड 201km है। वहीं, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 88.06 लाख रुपये है।

मॉडलLand Rover Discovery
इंजन1997cc
ताकत296bhp
टॉर्क400nm

Volvo XC90

Volvo XC90 एक शानदार लग्जरी कार है। इसमें 1969cc का माइल्ड हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार 402bhp की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है। इसमें 640nm का टॉर्क पैदा होता है। 180km की टॉप स्पीड के साथ ये कार काफी बेहतर परफॉर्म करती है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 98.50 लाख रुपये है।

मॉडलVolvo XC90
इंजन1969cc
ताकत402bhp
टॉर्क640nm

BMW X7

BMW X7 में 2993cc का इंजन मिलता है। इसमें 335bhp की ताकत और 700nm का टॉर्क मिलता है। इस कार में भी ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प मिलता है। ये कार 1.22 करोड़ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ आती है।

मॉडलBMW X7
इंजन2993cc
ताकत335bhp
टॉर्क700nm

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories